अंबाला कवरेज @ मोनिका बनवाल। किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर आज अंबाला में फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गया है यह इंटरनेट सेवाएं 14 दिसम्बर यानि आज से 17 दिसम्बर तक बंद कर दी गई है यह आदेश हरियाणा की गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा ने जारी किया है। उन्होंने अंबाला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में किसी प्रकार की 2जी, 3जी, 4जी, 5जी फोन की इंटरनेट सेवाएं नहीं चलेंगी।
बता दे की लम्बे समय से अपनी मांगो को लेकर शम्भू बॉडर पर बैठे किसान दिल्ली कूच करने की मांग पर अड़े हुए है हाला की किसानो ने शम्भु बॉर्डर से दिल्ली कूच के लिए प्रयास भी किया है लेकिन अम्बाला प्रशासन द्वारा की गई कई लेयर की बेरेगेटिंग होने के चलते किसान आगे नहीं बढ़ पा रहे आपको बता दे की जब जब किसान शम्भू बॉर्डर की बेरेगेटिंग की तरफ बड़े तब तब पुलिस द्वारा किसानो पर आंसू गैस के गोले दागे गए और किसानो को वही रोकने का प्रयास करते नजर आये वही किसान नेता सवर्ण सिंह पंधेर कल कहा था की 14 दिसम्बर यानि आज किसानो का 101जत्था दिल्ली कूच करने के लिए तैयार है