Ambala Today News: कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों से अनिल विज ने क्या मांगा, पढ़िए कैसे जीत सकते हैं कोरोना से जंग

गृहमंत्री अनिल विज

अंबाला (अंबाला कवरेज)। हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए हमने टैस्ट बड़ा दिए गए हैं। कोरोना के इलाज के जो भी साधन है वह सभी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जितने आईसोलेशन बैड की जरूरत है, उससे दुगने हमारे पास है। दवाईयां हमारे पास, वैनटिनेटर हमारे पास हैं। विज ने कहा कि अब तो हमने पलाजमा थैरपी करनी शुरू कर दी है और रोहतक में कुछ मरीजों को पलाजमा थैरपी से ठीक किया जा चुका है। अब पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम व रोहतक में पलाजमा बैंक भी बना रहे हैं। विज ने कहा कि जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और जिन्हें 14 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, उनसे अपील है कि वह इन बैंकों में जाकर पलाजमा डोनेट करें, ताकि दूसरे मरीजों को ठीक होने में मदद मिले। साथ ही विज ने कहा कि कर्फ्यू को लेकर विज ने कहा कि अधिकारियों से बात की जा रही है और लोगों से भी राय ली जा रही है जैसे विचार बनेगा। वैसा फैसला लिया जाएगा।

Haryana Breaking News: हरियाणा में कबूतरबाजों पर सख्त अनिल विज, 138 कबूतरबाज सलाखों के पीछे

हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ने कहा कि राहुल गांधी एक राजनीति के बालक हैं। जिन्हें पिछला इतिहास मालूम नहीं है। विज ने कहा कि चाइना ने कांग्रेस के राज में हमारी जमीनों पर कब्जा किया है। हमारे राज में तो एक इंज जमीन पर कोई कब्जा न कर सकता है और न ही करने दिया जाएगा। राहुल गांधी को अपने बड़े बुजुर्ग से अपने परिवार का इतिहास जाना चाहिए। विज ने कहा कि हमारी विदेश नीति सर्र्व श्रेष्ठ है। सारे देशों के नेता नरेंद्र मोदी को सम्मान देते हैं। जहां तक आर्थिक नीति की बात है, तो इस कोरोना काल में भी जब सारे विश्व ने आर्थिक संकट गहराया हुआ है, हिंदुस्तान में नरेंद मोदी अर्थ व्यवस्था को नियंत्रित रखें हुए हैं। वहीं अनिल विज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा उठाए सवालों का जवाब दिया। विज ने कहा कि प्रदेश में 10 साल कांग्रेस की सरकार रही और प्रदेश जनता है कि कांग्रेस की सरकार में लोगों को कानूनी कार्रवाई करवाने के लिए डीजीपी आफिस के बाहर जाकर आत्महत्या तक करनी पड़ी। विज ने कहा कि भाजपा सरकार अच्छा काम कर रही है और इन्हें भाजपा सरकार की अलोचना करने के अलावा कोई काम नही है।

Haryana Big News: कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के मिले पॉजिटिव रिजल्ट, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया ट्वीट

Leave a Comment

और पढ़ें