अंबाला सिटी। अंबाला शहर देवी नगर के समीप बीती देर रात को दो युवकों ने पिस्तौल के दम पर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। हालात यह रहे कि लूटे हाइवे पर खड़े ट्रक में जबरन दाखिल हुए और ट्रक में सो रहे ड्राइवर के साथ लूटपाट की वारदात करनी चाहिए, लेकिन वहां पर पहले से मुस्तैत पीसीआर के कर्मचारियों को जैसे ही कंट्रोल रूम से सूचना मिली तो वह तुरंत ड्राइवर की मदद के लिए पहुंचे। प्रभावित ड्राइवर ने बताया कि दो युवक पिस्तौल लेकर आए थे, लेकिन उसके विरोध के बाद वह भाग निकले हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास करने वाले युवक अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकले, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
अंबाला शहर सदर एचएओ ने बताया कि पीसीआर एक व्यक्ति को लेकर आई थी। पुलिस को दी शिकायत में काला आम्ब के रहने वाले रिंकू ने बताया कि वह अपने ट्रक में आराम कर रहा था, लेकिन रात को करीब 3 से 4 बजे के बीच में युवकों ने उसके ट्रक के चैंबर में दाखिल होकर उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी। वह घबरा गया और उसे युवकों को धक्का दिया और ट्रक से नीचे उतकर भाग गया। इस दौरान वहां पर गश्त कर रही पुलिस टीम इंचार्ज देवेंद्र सिंह को पूरा मामला बताया और तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक फरार हो चुके थे। इस दौरान गश्त टीम में शामि एएस रमेश व कांस्टेबल संदीप ने वहां पर लूटेरों की खड़ी बाइक को कब्जे में ले लिया और पुलिस थाने पहुंचा दिया गया था। बाइक के नंबर के आधार पर युवकों की पहचान करते हुए उन्हें पकड़ने के लिए टीमें निकल चुकी हैं। जिक्र करना जरूरी है कि जब से नया हाइवे बना है तब से यहां पर लूट की वारदातें बढ़ गई हैं।