अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। अंबाला शहर जलबेड़ा रोड पर परशुराम नगर में बनी बिल्डिंग अचानक गिर गई। जिसमें दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद एसडीएम हितैष कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलवे को हटाने का काम शुरू किया गया। एसडीएम हितैष कुमार की माने तो मकान गिरने की सूचना मिलने के बाद नगर निगम सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने तुरंत मलवे को हटाना शुरू कर दिया था। एसडीएम ने बताया कि जांच करने पर पता चला है कि एक व्यक्ति लापता है और सभी बच्चों को पहले ही निकाल लिया गया था। उन्होंने बताया कि जांच करने पर एक बॉडी मिली है, जिसे सिविल अस्पताल भेजा गया है।
फिलहाल पूरे मलवे को निकाला जा रहा है, तभी जाकर स्पष्ट हो पाएंगा कि कोई अन्य बॉडी नहीं है। प्राथमिक जांच के अनुसार असमय मौत का शिकार हुए व्यक्ति का नाम हरिप्रसाद है। बताया जाता है कि जो बिल्डिंग गिरी थी उस जगह पर कई परिवार रहे थे, लेकिन दिन का समय होने के कारण सारे परिवार अपने काम पर गए हुए थे ऐसे में यदि सभी घर पर होते तो निश्चिततौर पर बड़ी घटना हो सकती थी।