अम्बाला । गुरुवार को डॉ अजय चौटाला जजपा शहरी जिला अध्यक्ष अम्बाला हरपाल सिंह कम्बोज को मिलने चंडीगढ़-अम्बाला हाईवे पर स्थित कम्बोज फिलिंग स्टेशन पहुंचे। वहां मौजूद हरपाल सिंह कम्बोज व जजपा समर्थकों ने डॉ अजय चौटाला का गर्मजोशी के साथ स्वागत किय। इस मौके पर डॉ अजय चौटाला ने हरपाल सिंह कम्बोज के साथ आने वाले उप चुनाव के बारे में चर्चा की और कोरोना को लेकर अम्बाला की स्थिति के बारे में जायजा लिया। अजय चौटाला ने लोगों कि समस्याएं सुनी और जल्द से जल्द उनका समाधान निकालने का वादा किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा में ग्राम पंचायतें अगले इलेक्शन तक मौजूद रहेंगी सभी सरपंच व पंच अपने पदों पर बने रहेंगे उन्हें लगभग एक साल और सेवा का मौका मिल गया है।
इस मौके पर हरपाल सिंह कम्बोज ने बताया कि जजपा ने जो 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के युवाओं को देने का वादा किया था उसे पूरा किया है । आगे भी युवाओं को नौकरियां देने का प्रवधान किया जा रहा है, जिसमे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां उपलब्ध करवाई जाएगी । कम्बोज ने बताया कि अजय सिंह चौटाला के अम्बाला आने से सभी कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह देखने को मिला है। इस मौके पर सीनियर कार्यकर्त्ता , विभिन्न समाज के लोग, जैन समाज, बनिया समाज व अन्य समाज के लोगों ने शिरकत की व डॉ अजय चौटाला से मिलकर ख़ुशी जाहिर की और अपनी समस्याओं का समाधान करवाया। लोगों का भारी संख्या में हजूम देखकर डॉ अजय चौटाला गदगद हो उठे।
डॉ अजय चौटाला जी ने हरपाल सिंह कम्बोज की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इसी प्रकार हरपाल कम्बोज की मेहनत के कारण ही इतनी भरी संख्या में लोगों का जजपा में जुड़कर दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करने का सिलसिला जारी है। कम्बोज ने कहा कि डॉ अजय चौटाला से मिल करके पार्टी में काम करने की एक अलग ही दृढ़शक्ति पैदा होती है ।