अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। गुप्त सूचना के आधार पर अंबाला पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। अंबाला के एसपी जश्नदीप रंधावा ने बताया कि सीआईए वन को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा के बाहर से कुछ लोग नशीला सामान लेकर अंबाला आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कमर्शियल अफीम बरामद की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसपी जश्नदीप रंधावा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी करते हुए पुलिस ने गाडी की चैकिंग की तो उसमें से एक पिटठू बैंग में से कमर्शियल अफीम बरामद हुई। जिसका वजन 2 किलो 600 ग्राम था। इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी जश्नदीप रंधावा ने बताया कि अफीम लेकर बेचने का मास्टर माईड सुरेश कुमार निवासी विजय नगर मॉडल टाउन का रहने वाला है। यह आरोपी बलदेव नगर में गाड़ियों की खरीद फिरौत का काम करता है। वहीं दो अन्य आरोपी नथूनी साहनी उर्फ राजू व महिला आरोपी मधु जोकि मधुबनी बिहार की रहने वाली है।
एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को मारकंडा पुल से गिरफ्तार किया गया है और कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान तीनों आरोपियों का पुलिस रिमांड मांगा जाएगा, ताकि यह लोग अफीम कहा से लेकर आते थे, उसकी जांच की जा सके। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सुरेश लंबे समय से नशे का काम करता था और नोर्थ इस्ट से नशा लेकर आता है। सुरेश दोनों अन्य आरोपियों को कैरियर के तोर पर इस्तेमाल करता था। मार्केट में इसकी कीमत करीब 5 – 6 लाख रुपए है और आरोपियों ने बताया कि वह इस अफीम में कुछ वस्तु मिलाकर डबल कर देते हैं और फिर इसे मार्केट में बेचते हैं।
Ambala Big News : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ब्लैक फंगस का सामने आया मामला, पढिए क्या है लक्ष्ण