अंबाला कवरेज @ अंबाला। डीएसपी हैडक्वार्टर सुल्तान सिंह 27 वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत हो गए हैं। उनकी सेवानिवृति के अवसर पर पुलिस लाईन अंबाला शहर के हॉल में एक विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसएसपी अंबाला हामिद अख्तर ने डीएसपी सुल्तान सिंह को भागवद गीता की पुस्तक देकर व फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया और सेवानिवृति के उपरांत वह स्वस्थ रहें और जीवन की अगली शुरूआत बढ़िया हो, इसके लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं भी दी
एसएसपी हामिद अख्तर ने कार्यक्रम के दौरान डीएसपी हैडक्वार्टर सुल्तान सिंह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी विभाग की रीढ़ होते हैं। सुल्तान सिंह भी ऐसे अधिकारियों में शामिल हैं जिन्होंने विषय परिस्थितियों में अपनी डयूटी का बखूबी निर्वाह किया। इस मौके पर डीएसपी सुल्तान सिंह ने एसएसपी हामिद अख्तर व अन्य अधिकारियों के साथ-साथ अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा ही पुलिस कप्तान के साथ-साथ अन्य अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला है। जिसकी बदौलत वे अपनी डयूटी का बखूबी निर्वाह कर पाए हैं और आज वे रिटार्यड हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नौकरी में आता है, उसे रिटार्यर होना होता है। ज्वाईनिंग के दौरान ही उसकी पत्र में उसकी रिटायरमैंट तिथि निर्धारित होती है। रिटायरमैंट होना बड़ी खुशी की बात है और आज उनके लिए सौभाग्य का दिन है कि वे आज सेवानिवृत हो रहे हैं।
डीएसपी सुल्तान सिंह ने इस मौके पर यह भी कहा कि उनके पास सबसे बड़ा खजाना उनके मां-बाप हंै, आज भी वह जीवित हैं और उनका आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। उनके द्वारा दिए गए संस्कारों व आशीर्वाद की बदौलत ही वह अपनी सर्विस में एएसआई के पद से डीएसपी पद पर पहुंचे और आज वह सेवानिवृत हो रहे हैं। सुल्तान सिंह वर्ष 1994 में बतौर एएसआई पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे और उसके बाद उन्होंने पुलिस विभाग में अनेक पदों पर पदोन्नति प्राप्त की। जिसके तहत वह वर्ष 2001 में सब इंस्पैक्टर, वर्ष 2007 में इंस्पैक्टर व वर्ष 2012 में डीएसपी के पद पर पदोन्नत हुए। उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान पानीपत, सोनीपत, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र के साथ-साथ अन्य जिलों में अपनी सेवाएं दी। वर्ष 2018 से डीएसपी सुल्तान सिंह अंबाला जिला में बतौर अपनी सेवाएं दे रहे थे और उन्होंने इस दौरान अपनी डयूटी का बखूबी निर्वाह करते हुए एक मिसाल भी कायम की है।
इस मौके पर जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह ने भी डीएसपी सुल्तान सिंह को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें भी डीएसपी सुल्तान सिंह के साथ कैथल में काम करने का मौका मिला था। वहां पर डीएसपी सुल्तान सिंह पंचायती पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उन्होंने वहां पर भाईचारे की ऐसी मिसाल कायम की थी कि यदि किसी गांव में कोई झगड़ा हो जाता था तो वहां पर पंचायत के माध्यम से उन मामलों को निपटाने में सुल्तान सिंह माहिर थे। उन्होंने अपनी सूझ-बूझ के साथ कईं मामलों में दोनों पक्षों को समझाकर उनका समझौता भी करवाया था। यही कारण था कि उन्हें कैथल जिले में पंचायती पुलिस अधिकारी के तौर पर जाना जाता था। इस मौके पर डीआईजी अशोक कुमार, डीएसपी राम कुमार, डीएसपी रजनीश, सेवानिवृत डीएसपी मदन लाल, सेवानिवृत डीएसपी रतन सिंह, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
AMBALA COVERAGE NEWS: पुलिस का छापा, हाल में मिले 125 के करीब लड़के लड़कियां, पढिए क्या है पूरा मामला