Today Big News: रिहायशी एरिया में बन गए पटाखों के गोदाम, होता है हादसा तो कौन होगा जिम्मेदार!

अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। कोरोना व प्रदूषण के कारण पिछले साल भी सरकार ने दीपावली पर पटाखों पर रोक लगा दी थी और इस साल भी विचार विर्मश किया जा रहा है। इसी बीच अंबाला में कई रिहायशी एरिया में पटाखें बेचने वालों पर अपने गोदाम (pataakhon ke godaam) बना दिए हैं और लगातार काम करने में लगे हैं। सूत्र बताते हैं कि अभी कई पटाखा विक्रेताओं ने न तो फायर की एनओसी ली है और ही प्रशासन की तरफ से कई लोगों को परमिशन दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी पटाखों का होल सेल का काम करने वाले लोग रिहायशी एरिया में दुकानें सजाकर बैठ गए हैं और ऐसे में यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए जिम्मेदारी कौन होगा। फिलहाल इस मामले में फायर आफिसर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक किन किन को परमिशन दी गई है वह रिकॉर्ड देखकर ही स्पष्ट कर पाएंगे, लेकिन यह पूरी तरह तय है कि नियमों को ताक पर रखकर पटाखों का होल सेल का काम करने वाले (pataakhon ke godaam) व्यापारी लोगों की जान को खतरे में डालने में लगे हैं।

ambala today news प्रदूषण को कम करने एवं स्वच्छ वातावरण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाये जाएं:एसडीएम

अंबाला की बात की जाए तो पहले अंबाला शहर (Ambala City shukulkund road) शुकुलकुंड रोड पर पटाखों के होलसेल का काम करने लोग दुकानें सजाते थे, पिछले सालों में हुई आग की घटनाओं के बाद यहां पर आने वाली दिक्कतों को देखते हुए परमिशन देनी बंद कर दी गई है, लेकिन फिर भी इक्का दुक्का लोग नियमों को ताक पर रखकर पटाखें बेचने में लगे हैं। इसी तरह अधिकतर पटाखों का होलसेल का काम करने वालों पर ने रिहायशी एरिया में पटाखों की दुकानें (fireworks-warehouses-built-in-residential-area) खोल दी है और वहीं आस पास में गोदाम भी बना दिए हैं, ऐसे में यदि वहां पर कोई अप्रिय घटना होती है तो रिहायशी एरिया में काफी नुकसान हो सकता है। इतना ही नहीं अंबाला में कई पटाखा संचालक तो देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ करने में लगे हैं और नियमों को ताक पर रखकर पटाखे बेच रहे हैं।

ambala today news मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम को देश का स्मार्टेस्ट सिटी बनाने की घोषणा की, पढ़िए क्या है खास

(fireworks-warehouses-built-in-residential-area)अगर रिहायशी एरिया में पटाखें का गोदाम हम पहुंचाएंगे प्रशासन तक आवाज

अंबाला में रिहायशी एरिया में कई जगह पटाखों के होलसेल की दुकानें चल रही हैं और लगातार स्थानीय लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यदि आपके एरिया में भी कोई ऐसी दुकान या फिर गोदाम हैं तो हमें सूचित करें और हम आपकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन तक आपकी आवाज पहुंचाएंगे। देशभर में रिहायशी एरिया में गोदाम व होलसेल की पटाखों की दुकान होने के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं। यदि आपके एरिया में भी ऐसा कोई गोदाम या फिर होलसेल की दुकान चल रही है और आप खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो संपर्क करें 8295563043 पर। हम आपकी आवाज पहुंचाएंगे प्रशासन तक।

ambala today news पढ़िए खबर: अवैध रूप से गली मोहल्ले में शराब बेचने वालों की अब खैर नही, इन नंबरों पर करें शिकायत, इस तरह होगी कार्रवाई

Leave a Comment

और पढ़ें