अंबाला कवरेज (अमित अठवाल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुक्रवार गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सदर बाजार टांगा स्टैंड के नजदीक 71 किलो शुद्ध देशी घी से तैयार किया गया सूजी का हलवा लोगों को वितरित किया। नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर उनका मुंह मीठा करवाने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर गृहमंत्री ने जहां लोगों को शुद्ध देशी घी का हलवा वितरित किया वहीं खुद भी कार्यकर्ताओं के साथ हलवा खाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की बधाई दी।
कैंट की किन समस्याओं को दूर करने के लिए अनिल विज ने ली अधिकारियों की मीटिंग, क्यों सख्त दिए आदेश
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आज दिन ही ऐसा है कि इसको बहुत ही उमंग के साथ सारे देश में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर आज सुबह 7100 पौधे अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में लगाने के कार्य का शुभारम्भ किया है और अब 71 किलो शुद्ध देशी घी से तैयार किया गया सूजी का हलवा लोगों में वितरित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उनका मुंह मीठा कराया जा रहा है। इस मौके पर कार्यकतार्ओं ने राहगिरों को भी हलवा वितरित किया। सभी कार्यकतार्ओं ने नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को मनाने को लेकर भारी उत्साह व जोश था। कार्यकतार्ओं ने नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद व भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाकर अपनी खुशी भी जाहिर की।
इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, अजय पराशर, मीडिया कोर्डिनेटर विजेन्द्र चौहान, सुरेन्द्र तिवारी, अजय बवेजा, बीएस बिन्द्रा, नीलम शर्मा, बलकेश वत्स, विशाल गुप्ता, सतपाल ढल, राम बाबु यादव, संजीव वालिया, कर्ण अग्रवाल, प्रेम सिंह राणा, रवि सहगल, हिमांशु शर्मा, अभिकांत वत्स, आशीष अग्रवाल, सुरेन्द्र सहगल, गोपी सहगल, डॉ. दिनेश अग्रवाल, पुष्पा वैश्य, विजय गुप्ता, आरती सहगल, सुरेन्द्र कौर, रेणू भामर, विजेन्द्र दास व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।