ambala coverage news: कांग्रेस भवन पर क्यों धरना देना चाहते थे भाजपा नेता, कांग्रेस-भाजपा में टकराव को देखते हुए लगानी पड़ी सीआरपीएफ

अंबाला कवरेज (अमित अठवाल/ तन्नु कुरालिया)। अंबाला शहर में आज एक नई तरह की राजनीति देखने को मिली। पंजाब के सीएम अमरेंद्र सिंह द्वारा मंच से किसानों को लेकर बयान दिया गया था कि वह पंजाब को छोड़कर हरियाणा व दिल्ली में जाकर धरना प्रदर्शन करें, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने प्रदेशभर में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इसी कड़ी के तहत अंबाला शहर में भी भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश बतौरा की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन के बाहर प्रदर्शन किए जाने का एलान किया गया था, जिसके लिए सुबह 9 बजकर 30 मिनट का टाइम दिया, लेकिन भाजपा नेताओं के पहुंचने से पहले कांग्रेसी नेता पहुंच गए और भाजपा का विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान कांग्रेस व भाजपा के बीच टकराव की स्थिति न बने, इसलिए जहां पुलिस सुरक्षा बल तैयार किया गया तो वहीं दूसरी तरफ सीआरपीएफ भी तैनात किए गए।
Ambala Today News: अनिल विज द्वारा करवाए गए विकार्यों से प्रभावित इन नेताओं ने ज्वाईन की भाजपा
अंबाला शहर कांगे्रस भवन पर पहुंचे कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेसी नेता पवन अग्रवाल, देवेंद्र वर्मा, तरुण चुघ, जसबीर मलौर, युवा आशीष टक्कर, रोहित जैन सहित कई नेता मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर भाजपा नेताओं को कांग्रेस भवन के बाहर प्रदर्शन करने नहीं देंगे। इसी बात को लेकर वह एकत्रित हुए और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसी पवन अग्रवाल व देवेंद वर्मा ने कहा कि किसान लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को हल करवाने की बजाए, उनपर लाठियां चलाती है। किसान भाजपा नेताओं का विरोध करते हैं तो उन्हें कांग्रेसी बताया जाता है, जोकि गलत है। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा केवल झूठ की राजनीति करती है और यह बात प्रदेश की जनता समझ चुकी है।
Ambala Coverage News: अंबाला नगर निगम: सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारी, पढ़िए क्या बनाई रणनीति
वहीं दूसरी तरफ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश बतौरा की अध्यक्षता में भाजपा नेताओं ने कपड़ा मार्केट में पंजाब के सीएम अमरेंद्र सिंह द्वारा दिए गए बयान पर धरना दिया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस किसानों को भड़काने में लगी है और प्रदेश का माहौल खराब किया जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की एकता और अखंड़ता व किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस किसानों को भड़काकर प्रदेश का माहौल खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि यह धरना प्रदर्शन केवल जनता तक कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदेश विरोधी फैसलों को जनता तक पहुंचाने के लिए रखा गया है। अनुभव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने एमएसपी को बढ़ाकर किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने का काम किया है। इस अवसर पर अनुभव अग्रवाल, नम्रता गौड, सुधीर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
AMBALA TODAY NEWS : शक्तिरानी शर्मा के मेयर बनने के बाद फिर मजबूत विनोद शर्मा, भाजपा व एचडीएफ भी तैयारियों में जुटी

Leave a Comment

और पढ़ें