Ambala Today News : मेयर शक्तिरानी शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आॅल इंडिया मेयर्स की सेके्रटरी पद की जिम्मेदारी

अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। अंबाला शहर की मेयर शक्तिरानी शर्मा के योगदान व कठिन परिश्रम को देखते हुए आॅल इंडिया काऊंसिल आफ मेयर्स की कार्यकारिणी कमेटी की सचिव बनाया गया है। बुधवार को आॅल इंडिया काऊंसिल आफ मेयर्स की चेयरमैन मधुरी अतुल पटेल की ओर से मेल पर यह नियुक्त पत्र प्राप्त हुआ। नियुक्ति पत्र में उनके संगठन के प्रति वफादारी, कठिन परिश्रम का जिक्र करते हुए उन्हें बधाई दी है और नियुक्ति पत्र में यह भी दशार्या है कि उनके अपने कार्य के प्रति पूर्ण निष्ठा, नेतृत्व गुणों, प्रतिबद्धता और समाज की भलाई के लिए उनके संगठन के प्रति योगदान की सराहना की और संगठन की भलाई के लिए और अच्छा कार्य करने की कामना की है। अपनी इस नियुक्ति पर मेयर शक्तिरानी शर्मा ने आॅल इंडिया काऊंसिल आफ मेयर्स का आभार जताते हुए कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है वह इसका निर्वहन पूरी निष्ठा, लग्न व ईमानदारी से करेंगी। उन्होंने कहा कि जो वित्तीय व प्रशासकीय शक्तियां मध्यप्रदेश सरकार ने अपने प्रदेश के मेयर्स को मध्यप्रदेश नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 25 में प्रदान की हैं वह शक्तियां हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 में मेयर को प्रदान नहीं की गई। वह इस बारे शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि वह अथक प्रयास करेगी कि मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर हरियाणा नगर निगमों में भी उक्त प्रशासकीय व वित्तीय शक्तियां प्रदान की जाएं।

Leave a Comment

और पढ़ें