Ambala Coverage News: मेयर शक्तिरानी शर्मा की चिट्ठी का दिखेगा असर, खुल जाएंगी रजिस्ट्रियां!

अंबाला कवरेज (निखिल सोबती/अमित अठवाल)। अंबाला की जनता रजिस्ट्रियां न होने के कारण बुरी तरह परेशान हैं और निश्चिततौर पर कभी नगर निगम तो कभी डीटीपी आफिस में चक्कर काटकर तंग आ चुके लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने एक चिट्ठी हरियाणा लॉकल बॉडीज के डायरेक्टर को लिखी है। निश्चिततौर पर डायरेक्टर को लिखी गई चिट्टी का जवाब आते ही अंबाला शहर के लोगों को रजिस्ट्री के मामले में बड़ी राहत मिल जाएगी। हम आपको बता दें कि अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कुछ दिन पहले नगर निगम में एनडीसी की समस्या हल करने के लिए दरबार लगाया था और दरबार में लोगों की भावनाओं को देखते हुए उन्हें राहत पहुंचाने के लिए शक्तिरानी शर्मा ने डायरेक्टर को चिट्ठी लिखी।

ambala today news निगम आयुक्त डॉ. पार्थ गुप्ता व मेयर शक्तिरानी शर्मा आमने सामने, आखिर निगम आयुक्त क्यों नहीं कर रहे पार्षदों की भावनाओं की कदर

शक्तिरानी शर्मा ने हरियाणा लॉकल बॉडीज के डायरेक्टर को भेजे गए लेटर में स्पष्ट लिखा है कि नगर निगम के अंडर आने वाले कई कालोनियों को सरकार द्वारा वैध घोषित किया जा चुका है और बकायदा नगर निगम द्वारा उन कालोनियों में रहने वाले लोगों को एनडीसी भी दी जा रही है। नगर निगम में लगाए गए खुले दरबार में यह बात सामने आई थी कि एनडीसी देने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की जाती, क्योंकि तर्क दिया जाता है कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट यह कहता है कि यह कालोनियों में सेक्शन 7 लगी हुई है और जब कालोनियों को वैध घोषित कर दिया गया तो वहां पर सेक्शन-7 कैसे हो सकती है। इस संबंध में डायरेक्टर से पत्राचार करते हुए मेयर शक्तिरानी शर्मा ने लोगों को राहत पहुंचाने वाला निर्देश जारी करने को कहा है।

ambala today news: शक्तिरानी शर्मा ने किया सड़क निर्माण का निरीक्षण, ठेकेदार को दिए आदेश

वहीं अंबाला नगर निगम के डीएमसी अमन ढांढा ने भी बीते दिनों मीडिया कर्मचारियों ने बातचीत करते हुए स्पष्ट कर दिया था कि जब किसी कालोनी को वैध किया जाता है तो वहां से खुद ही कंट्रोल एरिया खत्म हो जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया था कि इस मामले में जब वैध कालोनी की नोटिफिकेशन आती है तो उसमें भी सबकुछ स्पष्ट होता है। वहीं अमन ढांढा ने भी कहा था कि इस मामले में सभी विभागीय अधिकारियों से बातचीत चल रही है और जल्द ही लोगों की समस्याएं हल हो जाएगी।

ambala today news: बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा में शामिल हुई मेयर शक्तिरानी शर्मा, किया पूजन

Leave a Comment

और पढ़ें