ambala today news: शक्तिरानी शर्मा ने किया सड़क निर्माण का निरीक्षण, ठेकेदार को दिए आदेश

अंबाला। अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने आज फिर अंबाला शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और मौके पर भी ठेकेदार को बुलाकर क्वालिटी वर्कर करने के आदेश दिए। शक्तिरानी शर्मा शुक्रवार दोपहर बात अंबाला शहर वार्ड नंबर-12 न्यू मिलाप नगर में पहुंची और वहां पर ठेकेदार द्वारा तोड़ी जा रही सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि ठेकेदार सड़क तोड़कर चला जाता है और फिर कई कई महीने निर्माण नहीं होता। लोगों की परेशानी को देखते हुए शक्तिरानी शर्मा ने ठेकेदार को बुलाया और आदेश दिए कि वह सड़क को उतरा तोड़े जिसके कारण लोगों को दिक्कत न आए। तो वहीं ठेकेदार ने विश्वास दिलाया कि वह सड़क तोड़ने के सप्ताहभर के अंदर निर्माण कार्य शुरू कर देंगे, उन्होंने कहा कि लोगों को किसी तरह की कोई प्रोब्लम नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर एरिया पार्षद पति गुरप्रीत शाना, पार्षद राजेश मेहता सहित अन्य कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।


डॉक्टर्स व स्टाफ को किया सम्मानित
अंबाला शहर के मिशन अस्पताल में आईकेजे फाउंडेशन की तरफ से सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई। इस दौरान एकेजे फाउंडेशन की अध्यक्ष राधिका चीमा भी विशेष तौर पर मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की ओर से मिशन अस्पताल के डायरेक्टर सुनील सादिक व अन्य स्टाफ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन की तरफ से स्टाफ को हर्बल किट वितरित की गई। वहीं कार्यक्रम के समापन अवसर पर आईकेजे फाउंडेशन की ओर से शक्ति रानी शर्मा को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वही इस दौरान शक्तिरानी शर्मा ने धूलकोर्ट में बनाए जा रहे रविदास मंदिर का नींव पत्थर रखा। इससे पूर्व शक्तिरानी शर्मा का वहां पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें