अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। अंबाला शहर के कांग्रेस भवन के बाहर पार्षद मिथुन वर्मा व कांग्रेसी नेता देवेंद्र वर्मा द्वारा लगाए गए होर्डिंग पर कालिक पौछने का मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। हालात यह है कि किसी ने होर्डिंग पर लगी कुमारी सैलजा की तस्वीर के साथ साथ दोनों नेताओं के चेहरे पर कालिक पौछ दी और बलरंग दल जिंदाबाद के नारे लिख दिए। इसके साथ ही जय श्री राम के नारे को भी लिखा गया। जैसे ही इस बात की सूचना कांग्रेसी नेताओं को लगी तो वह एकत्रित हुए और इस तरह के कार्य का विरोध किया। इस संबंध में कांग्रेसी नेताओं द्वारा पुलिस को भी लिखित शिकायत दी गई है, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
कांग्रेसी नेता एवं पार्षद मिथुन वर्मा ने कहा कि यह शरारती तत्वों का काम है और यदि इस तरह से यदि अंबाला शहर का माहौल खराब करने की कौशिश की जाएगी तो उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। अंबाला शहर के इतिहास में ऐसा पहली बार काम किया गया है, वह गलत काम करने वाले का चेहरा सामने आना चाहिए। साथ ही इस संबंध में मिथुन ने कहा कि वह इस को लेकर पुलिस से निष्पक्ष जांच की उम्मीद रखते हैं। वही एसएचओ नरेंद्र राणा ने बताया कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिल गई है और जांच की जा रही है। आज मार्केट बंद है, लेकिन कम सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जाएगा, ताकि शरारती तत्वों की पहचान संभव हो सके।