कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को लेकर कपड़ा मार्केट के व्यापारियों की तैयारी, माल बेचने के लिए तैयार किया यह प्लान

अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। लगातार कोरोना महामारी के कारण व्यापार पर काफी प्रभाव पड़ा है और अंबाला की होलसेल कपड़ा मार्केट भी इससे अछुती नहीं है। लगातार दो कोरोना वेव के कारण आर्थिक तौर पर नुक्सान झेल चुके अंबाला कपड़ा मार्केट के व्यापारियों ने तीसरी वेव से निपटने के लिए अब आॅन लाइन सेल की प्रक्रिया अपनाई है और अधिकतर काम अब आॅन लाइक कर दिया है। ग्राहकों को व्हाटसएप पर मैसेज कर आॅर्डर बुक किया जाता है।

कोरोना की मार: फीस जमा न करवाने की यह रही वजह, तो सरकार देगी 2500 रुपए महीना!

कपड़ा व्यापारी महेंद्र आहूजा ने बताया कि कोरोना की दो लहरें आ चुकी हैं, जिसके कारण व्यापारियों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। अब तीसरी लहर की संभावनाएं जताई जा रही हैं। हम प्रयास कर रहे हैं कि तीसरी लहर से बचा जा सके। व्यापार को बचाने के लिए आॅन लाइन तरीके अपनाए जा रहे हैं। व्यापारियों को व्हाटसएप ग्रुप के माध्यम से डिजाइन भेजे जाते हैं और फिर आॅर्डर लिए जा रहे हैं। किसी तरह से व्यापार को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

Aambala Coverage News: हरियाणा में कोरोना की तीसरी वेव की दस्तक! गृहमंत्री अनिल विज ने बताया क्या है सरकार की तैयारियां

होलसेल कपड़ा मार्केट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान मोहन गोयल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद हमारे व्यापार में काफी नुकसान झेलना पड़ा है। व्यााारियों ने तीसरी वेव को लेकर तैयारियां शुरू कर ली है। ग्राहकों को आॅन लाइन की ट्रेनिंग दी जा रही है। हम व्यापारियों को बता रहे हैं कि आॅन लाइन कैसे आॅर्डर दे सकते हैं और ऐसे काम कर सकते हैं। वहीं इन दिनों व्यापारी त्यौहारों की तैयारी कर रहा है और उन्हें विश्वास है कि आॅन लाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद बाजारों में भीड़ नहीं होगी और सरकार द्वारा तय नियमों का भी सख्ती से पालन हो सकेगा।ambala today news पढ़िए खबर: अंबाला की एलएचबी गुरबीर कौर ने क्यों कहा जब कोरोना काल में डॉक्टरों, पैरा मैडिकल स्टाफ की बहुत जरूरत है और ऐसे में मैं छुट्टी लेकर घर बैठक जाउं,

Leave a Comment

और पढ़ें