Ambala Coverage News: कौन है वह जो नहीं चाहता, खुले अंबाला क्लब! अंबाला कवरेज की स्पेशल रिपोर्ट

अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। पिछले कुछ सालों में अंबाला में लगातार सुविधाएं और व्यवस्थाओं के दुरुस्त होने के बाद अंबाला के रईयों में अपनी खोई पहचान को बनाने में कामयाब रहा अंबाला क्लब एक बार फिर बदहाली की तरफ अग्रसर है। क्लब के चुनावों की तारीख घोषित हुई और बकायदा चुनाव प्रक्रिया भी शुरू हो गई, लेकिन आपसी राजनीति के चलते चुनाव नहीं हो पाए और आखिर एसडीएम सचिन गुप्ता को एडमिस्टेटर लगा दिया गया। लॉक डाउन के बीच क्लब पूरी तरह बंद था, लेकिन अब सरकार ने आन लॉक की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन अंबाला शहर के रईयों का क्लब नहीं खुल पाया।

AMBALA COVERAGE NEWS: पुलिस का छापा, हाल में मिले 125 के करीब लड़के लड़कियां, पढिए क्या है पूरा मामला

हालात यह है कि लाखों रुपए देने के बावजूद भी अंबाला क्लब के करीब 750 मैंबरों को इसका लाभ नही मिल रहा। तो वहीं दूसरी तरफ वहां पर काम करने वाले कर्मचारी भी परेशान हैं। एडमिस्टेटर लगा दिए जाने के बाद क्लब आर्थिक तौर पर तंगहाली में चला गया। वैसे तो एसडीएम एवं क्लब के एडमिस्टेटर सचिन गुप्ता ने वहां पर व्यवस्थाओं को देखने के लिए चार सदस्यों की कमेटी बनाई थी, जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ साथ निवर्तमान चेयरमैन अरविंद सिकरी व सुनील मोहन त्रिखा का नाम शामिल है।

Ambala Coverage News: पुजारी पिता ने 10वीं में पढ़ रही बेटी के साथ किया दुष्कर्म, रिश्ते हुए तार-तार!

अब सबकुछ आॅन लॉक हो गया है, लेकिन अंबाला क्लब कब खुलेगा, कब रेस्टोरेंट चालू होगा। कभी लोगों को वहां पर बैठने की सुविधा मिलेगी, इन सभी सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है। यहां पर हम आपको बता दें कि अंबाला क्लब पहले भी इसी तरह मैंबरों व पदाधिकारियों की आपसी खींचतान के कारण नुकसान झेलता रहा है और आपसी राजनीति के कारण क्लब हमेशा आगे बढ़ने की बजाए पीछे गया है। अब फिर क्लब का न खुलना निश्चिततौर पर क्लब के साथ जुड़े उन सभी मैंबरों के साथ कहीं न कहीं अन्याय है, जोकि इन क्लब और क्लब के मैंबरों को अपना परिवार समझते हैं। फिलहाल क्लब खोले जाने का फैसला एसडीएम द्वारा बनाई गई कमेटी ने लेना है और अब देखना यह होगा कि आखिर कमेटी कब बैठक करती है और कब क्लब खोलती है।

विधायक ने दी थी लाखों की ग्रांट

अंबाला क्लब को सुंदर व अंबाला शहर के लोगों के लिए बढ़िया बनाने के उद्देश्य से विधायक असीम गोयल ने लाखों रुपए की ग्रांट दिलाई और अंबाला क्लब के जिन्नोद्धार का काम किया। वर्तमान अंबाला क्लब की बात की जाए तो नई बिल्डिंग का लगभग निर्माण पूरा हो चुका है और बाहर से भी क्लब की सुंदरों को बढ़ दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी मैंबर क्लब के विकास को नजरअंदाज कर आपसी खींचतान में लगे हैं। ऐसे में सभी मैंबरों को आगे आना होगा और क्लब के विकास के लिए अपना मैंबर होने के दायित्व को निभाना होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें और इसी तरह की खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a Comment

और पढ़ें