अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। एंटी नारकोटिक्स सेल अंबाला की इंस्पेक्टर हमीर सिंह को सूचना मिली थी कि गांव धमोली माजरी का एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूल बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हमीर सिंह को सूचना मिली थी कि गांव का रहने वाला नशीले कैप्सूल बेचने का काम करता है और स्थानीय लोग इससे तंग है। सूचना को पुख्ता करने के बाद हरभजन सिंह पुत्र कृपाल चंद्र वासी धमोली माजरी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने धमोली माजरी के बस अड्डा के पास एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नाका लगाकर निगरानी रखी और हरभजन सिंह को 144 नशीले कैप्सूलों सहित पकड़ा और मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद इसके खिलाफ थाना सहजादपुर में मुकदमा नंबर 8 धारा 21/ 61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज करके इसको विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिसको आज माननीय कोर्ट में पेश करके इसका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और उसके बाद यह पता लगाया जाएगा कि यह व्यक्ति नशीले पदार्थ नशीले कैप्सूल कहा कहा से लाकर सप्लाई कर रहा था।
एंटी नारकोटिक्स सेल के निरीक्षक हमीर सिंह ने बताया कि नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अंबाला के निदेर्शानुसार कार्यवाही का अभियान जारी है अगर किसी भी व्यक्ति को अपने आस पड़ोस में या किसी भी एरिया में किसी भी व्यक्ति द्वारा नशीले पदार्थ बेचने के बारे में पता चलता है। तो वह इस संबंध में कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक अंबाला द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर या एंटी नारकोटिक्स सेल के मोबाइल निरीक्षक के मोबाइल नंबर पर सूचित कर सकता है उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और दोषियों पर निगरानी रखकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Ambala Today News: अंबाला में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, पढ़िए कहा से आए 69 कोरोना पॉजिटिव मरीज