अम्बाला। अम्बाला शहर एसडीएम सचिन गुप्ता ने (कॉमन सर्विस सेंटर) सीएससी में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये आवेदनकर्ताओं से निर्धारित रेट से ज्यादा शुल्क लेने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार मानव चौक के नजदीक सीएससी व रत्नगढ़ रोड़ पर सेंटरों का औचक निरीक्षण करते हुए वहां की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान निर्धारित रेट से ज्यादा शुल्क लेने वाले सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही तथा यह भी कहा कि अनियमितता पाये जाने वाले सेंटरों की आईडी रद्द की जायेगी।
एसडीएम सचिन गुप्ता ने बताया कि उनके समक्ष सीएससी सेंटरों पर योजनाओं का लाभ लेने के लिये उक्त सेंटरों द्वारा ज्यादा वसूली की जा रही है, इसी के तहत उन्होंने आज सेंटरों का निरीक्षण करते हुए यह कार्रवाई की है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे निर्धारित रेट से ज्यादा शुल्क न दें और यदि कोई सीएससी सेंटर संचालक उनसे ज्यादा शुल्क की मांग करता है तो उसकी सूचना एसडीएम कार्यालय में दी जा सकती है ताकि उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। ambala today news सीएससी में आवेदनकर्ताओं से निर्धारित रेट से ज्यादा शुल्क की मिली शिकायत, एसडीएम ने उठाया यह कदम
ambala today news अगर आप भी बनवाना चाहते है पहचान पत्र, तो कब बनेंगे किस जिले में पढ़िए पूरी जानकारी
अम्बाला शहर एसडीएम सचिन गुप्ता ने यह भी बताया कि आगे भी निरीक्षण की कार्रवाई जारी रहेगी और यदि कोई सेंटर के खिलाफ शिकायत मिलती है अथवा अनियमितता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि एसडीएम कार्यालय के परिसर में स्थित सरल केन्द्र व अटल सेवा केन्द्र में सरकारी योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जाता है और सम्बन्धित विभाग द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ रेट भी निर्धारित किये गये हैं।
एसडीएम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को सीएससी सेंटर से सम्बन्धित यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत या अन्य समस्या है तो वह कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0171-2530350, हैल्पलाईन नम्बर 8683044000 व एसडीएम अम्बाला सिटी के ट्विटर आईडी पर दे सकता है ताकि सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएमजीजीए उत्सव शाह, जिला प्रबन्धक रोहित सैन भी मौजूद थे। ambala today news सीएससी में आवेदनकर्ताओं से निर्धारित रेट से ज्यादा शुल्क की मिली शिकायत, एसडीएम ने उठाया यह कदम
जिला प्रबन्धक सीएससी रोहित सैन ने सम्बन्धित विषय पर बुनियादी जानकारी देते हुए बताया कि सीएससी सेंटर पर सीएससी ब्रॉंडिंग बोर्ड या सीएससी का बोर्ड लगा होना चाहिए। सीएससी पर रेट लिस्ट लगी होनी चाहिए। साथ ही पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर सेंटर में लगा होना चाहिए। एक सीएससी आईडी एक ही जगह चल सकती है और यदि एक आईडी का कोई व्यक्ति एक से ज्यादा जगह पर चलायेगा तो उसकी आईडी तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति के पास जिस क्षेत्र की सीएससी की आईडी है, वहीं पर वह आईडी चला सकता है। इसके अलावा सम्बन्धित व्यक्ति दूसरी जगह आईडी नही चला सकता। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने निर्धारित स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर सीएससी सेंटर चला रहा है तो उसकी आईडी तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी जायेगी। इसके लिये सभी को आगामी 15 सितम्बर तक का समय दिया जा रहा है। इसके बाद प्रशासन अपनी कार्रवाई करते हुए तुरंत सम्बन्धित आईडी को रदद कर दिया जायेगा। ambala today news सीएससी में आवेदनकर्ताओं से निर्धारित रेट से ज्यादा शुल्क की मिली शिकायत, एसडीएम ने उठाया यह कदम