यमुनानगर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ठोस कचरे के निपटारे के लिए ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता की गति आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आज अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने ग्राम पंचायत रतनगढ खंड जगाधरी में घर-घर से कचरा प्रबंधन करने के लिए छोटा ट्रैक्टर ट्रॉली को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। जिसमे ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से घर घर से कचरा उठान किया जाएगा ट्रॉली के दो पार्ट बनाए गए है जैविक व अजैविक कचरा अलग अलग लिया जाएगा, उसके बाद कचरे को कचरे से कमाई शेड में छंटाई करके प्रोसेसिंग की जाएगी। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना है उन्होंने बताया कि हर गावँ में ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ गांव में गलियों की लोगों के साथ शोशल डिस्टेन्स रखते हुए स्वच्छता अभियान चला कर नालियों व कुर्डियो से पॉलिथीन व प्लास्टिक इकट्ठा करे व प्रत्येक ग्राम पंचायत अलीपुरा व धौलरा में भी सरपंच अलीपुरा रामकुमार व धौलरा से संजू शर्मा ने भी अपने अपने गावँ को में ई रिक्शा का अतिरिक्त उपायुक्त महोदया से शुभारंभ करवाया और एक स्वच्छता के क्षेत्र में नई शुरूआत की। मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों के पास आमदनी है वो इसमे रुचि लेकर स्वच्छता अभियान चलाये व सभी ग्रामवासी अपने अपने गावँ में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक समस्त ग्राम पंचायतों मे पोलीथीन/प्लास्टिक इकट्ठा करेगें तथा उनको खंड स्तर पर एक चयनित स्थान पर रखेगें। इसके लिए प्रत्येक खंड मे 3 मैट्रिक टन पोलीथीन/ प्लास्टिक इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है। ambala today news घर-घर से उठाया जाएगा कचरा, एडीसी ने झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
पोलीथीन/ प्लास्टिक इकट्ठा करने के कार्य को सुचारू रूप से चलाने बारे बताया कि जिसमे वो पूर्ण रूप मे पोलीथीन/प्लास्टिक को इकट्ठा करवाकर सरपंच अपने अपने गांव मे मुनादी एवं प्रचार प्रसार करवायेगें व मोके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलिंद्र कटारिया व खंड समन्वयक मुकेश लता ने भी ग्रामवासियों को बताया कि हरियाणा पंचायती राज माडल उप नियम अनुसार ग्राम पंचायत प्लास्टिक अपशिष्ठ प्रबन्धन उप नियम-2019 को लागू करेगें व उक्त उपनियम हम ग्राम सभा क्षेत्रों मे लागू होगें और जो प्लास्टिक कचरा जिसका पुन: प्रयोग किया जा सकता है। उसको प्लास्टिक अपशिष्ट पुन: नवीनीकरण करने वाली यूनिट के पास भेजा जाएगा। सरकार के निर्देश अनुसार कचरा प्लास्टिक अपशिष्ट भवन एवं सडक निर्माण विभाग के अधीकृत वैंडर द्वारा सडक एवं भवन निर्माण मे प्रयोग किया जाएगा जिसमे सरकार के मानदण्डों अनुसार पोलीथीनध्प्लास्टिक को इक_ा किया जाएगा व उसका प्रयोग किया जाएगा व कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक कचरे को खुले मे ना जलाये व यदि कोई व्यक्ति उक्त उप नियमों एवं निदेर्शों का उल्लंघन करता है तो ग्राम पंचायतो को उन व्यक्तियों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान भी किया गया है। यह नियम जिले की समस्त ग्राम पंचायते ग्राम स्तर पर लागू करेगी। इसको अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिला यमुनानगर को पोलीथीनध्प्लास्टिक अपशिष्ट मुक्त करने का प्रयास करते हुए जिले को स्वच्छ बनाने का प्रयास करेगें। जिसमे कोविड-19 के निदेर्शों की पालना करते हुए जिले में कोई भी व्यक्ति पोलीथीन प्लास्टिक को इधर-उधर न फेक कर उसे ग्राम पंचायत द्वारा किए गए प्रावधान अनुसार ही सुरक्षित व निदेर्शों की पालन करे। इस मौके पर सरपंच रजनी कम्बोज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और बताया कि उनका उद्देश्य गावँ रतनगढ को नंबर एक बनाना है। इस मौक पर विकाश कंबोज पंच कमलेश देवी,पंच नीरज देवी,पंच साहिल,पंच गिरधारी सुपरवाइजर पकेश आंगनवाडी वर्कर कृष्ना दुलीचंद सफाईकर्मी नरेश स्वम सहायता समूह के सदस्यों सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे । ambala today news घर-घर से उठाया जाएगा कचरा, एडीसी ने झंडी दिखाकर किया शुभारंभ