अंबाला। हरियाणा कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता वेणु अग्रवाल ने एडीसी पर हमले पर कड़ा संज्ञान लिया है और इस मामले को लेकर उन्होंने सीधे तौर पर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब सरकार के समय में अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी। सरकार की ओर से इस बात का दावा किया जा रहा था कि महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं लेकिन इन दावों की पोल उस समय खुल गई, जब एक अधिकारी रात के समय चेकिंग कर रही थी और उस पर ट्रांसपोर्टरों के करिंदों ने हमला बोल दिया। वेणु अग्रवाल ने जारी एक प्रेस बयान में कहा कि पहले एडीसी का पीछा करने के लिए एक गिरोह बना दिया जाता है। एक ग्रुप के माध्यम से मैसेज •ोजे जाते हैं इसमें सीधे तौर पर सरकार पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सरकार इस मामले में क्या कर रही है। उन्होंने यह कहा कि प्रदेश सरकार सुरक्षा के दावों की बात करती है और इस बात का •ाी दावा करती है कि उनके कार्यकाल के दौरान क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगेगा, लेकिन इन दावों की पोल उस समय खुल जाती है जब एक महिला अधिकारी पर इस तरह से हमला बोल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस सरकार कार्यकाल में हर वर्ग दुखी है चाहे वह किसान हो या आम लोग।
ambala today news सरकार के दावों की खुली पोल, अधिकारी भी सुरक्षित नहीं : वेणु अग्रवाल