ambala today news भवन मालिकों ने  सीएंडडी वेस्ट नहीं उठाई तो निगम वसूलेगा जुर्माना, वेस्ट उठाने का  भी लेगा खर्च

यमुनानगर। शहर से निकलने वाले कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन (सीएंडडी) वेस्ट के निस्पादन के लिए नगर निगम जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। मकान व बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी सड़कों से सीएंडडी वेस्ट (निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट) नहीं उठाने वालों से नगर निगम जुर्माना वसूलने की तैयारी में है। यदि जल्द ही मकान या भवन मालिक ने सड़कों पर पड़ी निर्माण सामग्री व भवन की टूटफूट से निकले मलबे को नहीं उठाया तो नगर निगम स्वयं ही उस सीएंडडी वेस्ट को उठाएगा। इसके लिए नगर निगम मकान व भवन मालिक से जुर्माना वसूलेगा। साथ ही वेस्ट उठाने पर आने वाला खर्च लेगा।  ambala today news भवन मालिकों ने  सीएंडडी वेस्ट नहीं उठाई तो निगम वसूलेगा जुर्माना, वेस्ट उठाने का  भी लेगा खर्च

ambala today news नए अध्यादेशों से न तो किसानों को नुकसान है और न ही मण्डियां बंद हो रही हैं, केवल नुकसान है तो बिचौलियों को

बतां दे कि शहर में कुछ लोग अपना मकान या भवन बनाने के दौरान निकलने वाले मलबे व निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को सड़क पर डाल देते है। निर्माण पूरा होने के बाद भी यह सामग्री व मलबा सड़कों पर ही पड़ा रहता है। इससे शहरवासियों को सड़कों से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के आदेशानुसार सीएसआई अनिल नैन ने वीरवार को शहर की सड़कों पर पड़े सीएंडडी वेस्ट का निरीक्षण किया। इसको लेकर सीएसआई अनिल नैन कई कर्मचारियों के साथ शहर की सड़कों पर निकले। इस दौरान उन्होंने मॉडल टाउन की कुछ सड़कों पर भवन निर्माण के बाद भी सड़कों पर मलबा व निर्माण सामग्री पड़ी मिली। सीएसआई नैन ने भवन मालिकों को इस वेस्ट को जल्द से जल्द उठाने के आदेश दिए। सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि नगर निगम आयुक्त धर्मवीर ‌सिंह के आदेश पर जल्द ही सीएंडडी वेस्ट न उठाने वालों पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। जिस भी भवन मालिक का सीएंडडी वेस्ट सड़क पर मिलेगा, उससे मौके पर ही जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम स्वयं ही निर्माण सामग्री व मलबे का उठा लेगा। सीएसआई अनिल नैन ने कहा कि यदि किसी का सीएंडडी वेस्ट सड़क‌ पर पड़ा है तो वे उसे जल्द से जल्द उठाकर दड़वा स्थित डेयरी कॉम्पलेक्स के पास बने सीएंडडी वेस्ट प्वाइंट में डाले। ambala today news भवन मालिकों ने  सीएंडडी वेस्ट नहीं उठाई तो निगम वसूलेगा जुर्माना, वेस्ट उठाने का  भी लेगा खर्च

ambala today news पढ़िए खबर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश, किसानों को हर हाल में सात दिन में करें भुगतान

Leave a Comment

और पढ़ें