ambala today news अगर आप भी खेलते है आॅनलाइन गेम तो पढ़ लिजिए खबर: एसपी राजेश कालिया ने आॅनलाइन गेम खेलने वालों को लेकर कही यह बड़ी बात

अम्बाला पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री राजेश कालिया ने आम नागरिकों विशेषकर बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आनलाईन गेम खेलते समय विशेष सावधानियाँ बरतनी अनिवार्य हैं क्योंकि मालवेयर जैसे साफ्टवेयर प्रोग्राम का इस्तेमाल कर हम अपनी लापरवाही के कारण किसी भी हैकर्स का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बतलाया कि मालवेयर एक प्रकार का साॅफ्टवेयर प्रोग्राम है जो आपके कम्पयूटर/मोबाइल के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस साॅफ्टवेयर से हैकर्स कम्प्यूटर से पर्सनल डाटा चोरी करने के लिए डिजाइन करते हैं। हैकर्स की भाषा में मालवेयर टर्म का यूज वायरस, स्पायवेयर और वार्म आदि के लिए किया जाता है ये तीनों वायरस के ही रूप हैं। मालवेयर और अन्य खतरों से बचाने के लिए अपने कम्पयूटर/मोबाइल को अपडेट रखें। एक मजबूत पासवर्ड जो कम से कम 12 शब्दों व अंकों का हो जिसे याद रखना आसान हो और अनुमान लगाना कठिन हो। अपना वास्तविक नाम, स्थान, लिंग, आयु या कोई अन्य पासवर्ड का पता कभी भी किसी अजनबी को ना बताऐं। केवल मनोरंजन, शिक्षाप्रद और ज्ञानवर्धक आनॅलाइन गेम ही खेलें। खेलना शुरू करने से पहले अपने बड़ों से सलाह लें और आॅनलाइन गेम के बारे में जोखिमों को जाने। कभी भी बेहतर खेल प्रदर्शन करने में अजनबी की सलाह न लें। आॅनलाइन गेम खेलने के लिए अधिक समय खर्च न करें एक समय सीमा बनाकर रखें। आॅनलाइन गेम खेलते समय कभी भी आवाज या वीडियो चैट न करें आपकों बाद में धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ambala today news अगर आप भी खेलते है आॅनलाइन गेम तो पढ़ लिजिए खबर: एसपी राजेश कालिया ने आॅनलाइन गेम खेलने वालों को लेकर कही यह बड़ी बात

ambala today news नए अध्यादेशों से न तो किसानों को नुकसान है और न ही मण्डियां बंद हो रही हैं, केवल नुकसान है तो बिचौलियों को

उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि वह बच्चों को आनॅलाइन जोखिम के बारे में अवगत कराऐं और स्वयँ भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें। अजनबी व्यक्ति से अपनी किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी साँझा न करें। लुभावने सपने दिखाने वालों जैसे लाटरी लगने, टावर लगवाने पर नौकरी देने का झाँसा देकर रकम ऐंठना, आॅनलाइन बीमा पालिसी करने का आश्वासन देना, बीमा पालिसी पर लोन दिलवाना, फोन पर बैंक खाता, ए0टी0एम0 कार्ड, पैनकार्ड, क्रैडिट कार्ड व पे0टी0एम0 की जानकारी माँग कर आर्थिक क्षति पहुँचाने वालों से सावधान रहें और कोई भी साॅफ्टवेयर डाउनलोड करने से पहले उसके बारे पूरी जानकारी हासिल करें। ambala today news अगर आप भी खेलते है आॅनलाइन गेम तो पढ़ लिजिए खबर: एसपी राजेश कालिया ने आॅनलाइन गेम खेलने वालों को लेकर कही यह बड़ी बात

ambala today news पढ़िए खबर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश, किसानों को हर हाल में सात दिन में करें भुगतान

Leave a Comment

और पढ़ें