अंबाला कवरेज@ मुंबई। करवाचौथ सेलीब्रेशन के साथ सोनी सब के बेहद पसंदीदा शो ‘वागले की दुनिया’ में कई ट्विस्टे नजर आ रहे हैं। इस शो ने अपनी एक बिल्कुल नई कहानी के साथ दर्शकों का हमेशा से ही ध्यान आकर्षित किया है। अपकमिंग एपिसोड्स में वागले परिवार और जोशीपुरा परिवार अपने-अपने स्टााइल्स में करवाचौथ का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। करवाचौथ के त्योहारी अवसर पर, साई दर्शन सोसायटी की महिलाएं अपने पतियों के लिये व्रत रखने और करवाचौथ मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार एवं उत्साशहित हैं। सखी (चिन्मयी साल्वीे) भी अपने दोस्तन विवान (नमित शाह) की अच्छी सेहत के लिये व्रत रखना चाहती है। लेकिन राजेश को यह सही नहीं लगता है। इसी बीच, यामिनी (मानसी जोशी) को तत्काकल एक विज्ञापन के लिये शूटिंग का आॅफर मिलता है। अपनी पत्नी का हर कदम पर साथ देने वाले पति की तरह दक्षेश (दीपक पारीक) यामिनी के साथ स्टूडियो जाता है और वहां पहुंचने पर उन्हें पता चलता है कि यह विज्ञापन एक कुकिंग आॅयल कंपनी के लिए है, जिसमें यामिनी को खाते हुए दिखाया जायेगा।
इससे यामिनी और दक्षेश असमंजस में पड़ जाते हैं। एक ओर, महामारी की वजह से दक्षेश के बिजनेस को नुकसान हुआ है और ऐसे में विज्ञापन से मिलने वाले पैसे यामिनी के लिये काफी मायने रखते हैं। वहीं दूसरी ओर, करवाचौथ के व्रत की वजह से वह कुछ खा-पी नहीं सकती और ऐसे में विज्ञापन का आॅफर उसे छोड़ना पड़ सकता है। क्या् राजेश और वंदना, सखी के विवान के लिये व्रत रखने की बात को स्वीकार कर पाएंगे? क्या दक्षेश सही निर्णय लेने में यामिनी का सपोर्ट करेगा। सुमीत राघवन, जोकि राजेश का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, आगामी एपिसोड्स की कहानी मेरे दिल के बेहद करीब है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि करवाचौथ के व्रत के दौरान पुरूषों को घर की महिलाओं की मदद करनी चाहिए और आगामी एपिसोड्स निश्चित रूप से इस मुद्दे पर रौशनी डालेंगे। एक कलाकार के रूप में, मैं इन एपिसोड्स से लगातार सीख रहा हूं। हालांकि, राजेश को इस बात को स्वीाकार करने में मुश्किल हो रही है कि सखी भी अपने दोस्तग विवान के लिए व्रत रखना चाहती है। दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि राजेश और वंदना इस नये कॉन्सेप्ट को किस तरह पचा पायेंगे। दीपक पारीक, जोकि दक्षेश जोशीपुरा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, इस सप्तासह, करवाचौथ बस आने ही वाला है और वागले की दुनिया दर्शकों को घर की महिलाओं को सपोर्ट करते हुए करवाचौथ मनाने के नए तरीके दिखाकर रोमांचित करेगा। अपकमिंग एपिसोड्स में, दर्शकों को मेरा एक अलग ही पहलु देखने को मिलेगा, जो एक ऐसे शख्सो का है, जिसे अपनी पत्नी और घर की काफी फिक्र है। महामारी की वजह से उसके बिजनेस को नुकसान हुआ है। इस स्थिति में वह एक विज्ञापन शूटिंग के लिए अपनी पत्नी का स्पोर्ट करने जाता है, लेकिन यह जानने के बाद कि इस विज्ञापन में यामिनी को खाना होगा और उसका व्रत टूट जायेगा, दक्षेश एवं यामिनी दोनों ही असमंजस में पड़ जाते हैं। क्या दक्षेश इस बार करवाचौथ पर यामिनी को समझेगा और उसे सपोर्ट करेगा?
देखते रहिये अपना पसंदीदा शो वागले की दुनिया-नई पीढ़ी नए किस्से अब सप्ताह में छह दिन, हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे सिर्फ सोनी सब पर Ambala today news: पढ़िए खबर: सोनी सब के वागले की दुनिया में करवाचौथ के जश्न की हुई शुरूआत
Ambala today news: पढ़िए खबर: सास-बहू की कहानी में लगा हरी मिर्च लाल मिर्च का तड़का कशिश दुग्गल