यमुनानगर-उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ई-आफिस कार्यक्र्रम के तहत पूरी की जाने वाली औपचारिकताओं को विशेष प्राथमिकता पर पूरा करें। उपायुक्त जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने ेबताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विजन है कि प्रदेश को सुशासन की ओर लेकर जाना इसी संदर्भ में ई-आफिस की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि एनआईसी द्वारा बनाए गए सॉफटवेयर के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा किया जाने वाला पत्राचार अब कागज़ की बजाय ऑनलाईन व्यवस्था से किया जाएगा। इससे सरकारी दफ्तरों मे फाईलस मूवमैंट मे पारदर्शिता आएगी। ambala today news पढ़िए खबर: अब कौन सी फाईल किस अधिकारी के पास कितने दिन से लंबित, सरकार को मिलेगी पूरी जानकारी
उपायुक्त ने बताया कि ई-आफिस लागू होने के बाद कौन सी फाईल किस अधिकारी के पास लम्बित है उसकी जानकारी सरकार को मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि फे ज-1 में यह प्रोजेक्ट स्टेट डिपार्टमेंटस के लिए किया गया था, जहां पर 70 से अधिक डिपार्टमेंटस ई-आफिस पर आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि फेज-2 में यह प्रोजेक्ट जिला में लागू किया गया। आशा है कि हम लोग मुख्यमंत्री हरियाणा के टूसी पेपरलैस आफिसीस के विजऩ को 25 दिसम्बर 2020 सुशासन दिवस तक पूरा कर पाएंगे। उपायुक्त ने डीआईओ अरविन्द्र जोत सिंह को ई-ऑफिस के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सीएमजीजीए आकांक्षा सांगवान ने पीपीटी के माध्यम से ई-आफिस के बारे में सभी अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर बिलासपुर के एसडीएम एवं सीओ जिला परिषद नवीन आहूजा, रादौर के एसडीएम सुशील कुमार,सचिव आरटीए भारत भूषण कौशिक, जगाधरी के एसडीएम दर्शन कुमार, डीआरओ अभिषेक, सीएमजीजीए आकांक्षा सांगवान, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, बीडीपीओ जोगेश कुमार व दिनेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। ambala today news पढ़िए खबर: अब कौन सी फाईल किस अधिकारी के पास कितने दिन से लंबित, सरकार को मिलेगी पूरी जानकारी