ambala today news अब तक 211 कुत्ते पकड़े गए, जिसमें 202 कुत्तों की नसबन्दी व रैबीज का टीकाकरण उन्हें छोड़ दिया गया: कमिश्नर

अम्बाला। नगर निगम आयुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि शहर मे बढ़ रही अवारा कुत्तों की संख्या को देखते हुये नगर निगम अम्बाला द्वारा मैसर्ज जयन्त वैट हाउस को यह कार्य अलॉट किया गया है। इस प्रोग्राम के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अवारा कुत्तों को पकड़ा जा रहा है तथा नियमानुसार टीकाकरण व नसबन्दी का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के तहत शहर में अब तक 211 कुत्ते पकडे गये थे जिसमें से आज तक 202 कुत्तों की नसबन्दी व रैबीज का टीकाकरण करके मैसर्ज जयन्त वैट हाउस की निगरानी में रख कर समय अवधि समाप्त होने पर उन्हें छोड़ दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि Animal Birth Control Rule, 2001 के प्रावधानों अनुसार इस कार्य की निगरानी हेतु आयुक्त नगर निगम, अम्बाला की अध्यक्षता में 6 सदस्ययी कमेटी का गठन किया गया है।

ambala today news डीसी, एसपी ने किया कंटेनमैंट जोन का दौरा

उल्लेखनीय है कि 13 सितम्बर को नगर निगम, अम्बाला क्षेत्र में Animal Birth Control Programme  (ABC) के तहत आवारा कुत्तों के टीकाकरण व नसबन्दी कार्य की शुरूआत की गई थी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए बकायदा चुनाव कार्यालय के पीछे पशुपालन विभाग की पुराने भवन मे आवश्यक मुरम्मत आदि करवाई गई थी। इस कार्य के लिये एक शिकायत केन्द्र भी स्थापित किया गया है जिसका दुरभाष नम्बर  0171-2443747 व 86199-18416 है।

ambala today news कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार के निर्देशों के अनुसार जन्माष्टमी पर मंदिरों में झांकियां नहीं सजाई जाएगी

Leave a Comment

और पढ़ें