ambala today newsनिजी क्षेत्र में अगले 6 माह में 50 हजार युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य: हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़(अम्बाला कवरेज) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिभावान युवाओं के हुनर को ‘कॉरपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी’(सीएसआर) की सहायता से ऑनलाइन कोचिंग दिलाकर उनकी योग्यता एवं रूचि के अनुसार तराशेगी। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र में अगले 6 माह में 50 हजार युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य है।  हरियाणा के रोजगार विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में कुछ युवा मात्र एक-दो अंकों के अंतर से पास होने से वंचित रह जाते हैं, ऐसे युवा भी प्रतिभाशाली होते हैं। राज्य के इन प्रतिभावान युवाओं को तराशने व उनके जोश को सफलता में बदलने के लिए प्रदेश सरकार उनको कोचिंग देगी।

ambala today news पढ़िए खबर:रजिस्ट्री के लिए अगर 14 दिनों के अंदर-अंदर अनापत्ति प्रमाण-पत्र नहीं देते तो उसे डीम्ड स्वीकृति समझकर रजिस्ट्री कर दी जाएगी:उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई 2020 को रोजगार विभाग के जिस ‘रोजगार पोर्टल’ एवं ‘कॉल-सेंटर’ का अनावरण किया गया था उसका बहुत अच्छा रिस्पांस आ रहा है। इस पोर्टल में राज्य के करीब 13 लाख बेरोजगार युवाओं का डाटा एकत्रित किया गया है। कॉल-सैंटर के माध्यम से पोर्टल में पंजीकृत युवाओं से उनकी नौकरी के लिए विभाग, वेतन, स्थान आदि पर विचार जाने गए। इसमें लगभग एक लाख युवाओं से उनकी वरीयता पूछी गई, करीब 30 हजार युवाओं ने अच्छी रूचि दिखाई तथा मार्गदर्शन मांगा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी जानकारी दी कि ‘बन्धु सोल्यूशन ऑफ सर्विसेज ऑफ प्राइवेट लिमिटेड’ के माध्यम से निर्माण के क्षेत्र में करीब एक हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया।
बैठक में हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श टीसी गुप्ता , हरियाणा रोजगार विभाग के महानिदेशक राकेश गुप्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे

ambala today news राजस्व संपदा का भी ड्रोन-सर्वे किया जाए, ताकि लोगों को उनके मालिकाना हक की संपत्ति का ऑनलाइन रिकार्ड मिल सके:उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

Leave a Comment

और पढ़ें