अम्बाला। डीसी अशोक कुमार शर्मा ने जिला के सभी एसडीएम, तहसीलदार व बीडीपीओ को निर्देश दिये हैं कि बारिश के मौसम के देखते हुए लोगों को जागरूक करें कि वे नदियों व तालाबों में नहाने इत्यादि के लिये न जायें। डीसी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि बारिश के मौसम में नदियों, नालों व तालाबों में पानी अचानक बढ़ जाता है और ऐसे में जो बच्चे व बड़े व्यक्ति उनमें प्रवेश करते हैं तो दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। डीसी अशोक कुमार शर्मा ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि वे लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिये पुलिस के साथ मिलकर नदियों, तालाबों के किनारे साईन बोर्ड लगाएं कि वे नदियों, नालों व तालाबों इत्यादि में प्रवेश न करें। इस संदर्भ में पहले भी निर्देश दिये जा चुके हैं। ambala today news डीसी अशोक कुमार शर्मा ने क्यों कहा कि माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें
डीसी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि कोई हादसा न हो, इसके लिये समय रहते जो भी प्रबन्ध हैं, वे पूर्ण कर लिये जाएं। नदियों, तालाबों के आस-पास के गांवो के लोगों को ग्राम पंचायतों के माध्यम से इस बारेे में जागरूक किया जाये कि वे बच्चों व बड़ों को बताएं कि बारिश के मौसम में नदी, तालाबों में प्रवेश करना बेहद खतरनाक है। डीसी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि जिला से गुजरने वाली प्रमुख नदी मारकंडा, बेगना, रूण, टांगरी आदि नदियां हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से शुरू होकर यहां से निकलती हैं और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने पर इनमें अचानक पानी बढ़ जाता है। इसलिये यह बेहद जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति इस दौरान नदी, नालों व तालाबों में प्रवेश न करें। डीसी अशोक कुमार शर्मा ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि नदियों के जल स्तर पर नजर रखें। ambala today news डीसी अशोक कुमार शर्मा ने क्यों कहा कि माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें