Ambala Coverage News: कांग्रेस ने पहचान दिलाई तो क्या कोई अपने परिवार व अपनी मां को छोड़ सकता है के सवाल पर अशोक तंवर का जवाब, पढ़िए

अंबाला कवरेज @ अंबाला। अपना भारत मोर्चा के संयोजक डॉ. अशोक तंवर ने अंबाला के अमरपाली रिसोर्ट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस व भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पत्रकार द्वारा सवाल किया गया कि कांग्रेस ने आपको पहचान दिलाई और आखिर चुनाव से ठीक पहले आप ने कांग्रेस को छोड़ दिया, क्या कोई अपने परिवार व अपनी मां को छोड़ सकता है, तो तंवर ने अपने ही अंदाज में सवालों का जवाब दिया। तंवर ने कहा कि बिल्कुल छोड़ सकता है। तंवर ने कहा कि हम पिछले 25 सालों से कांग्र्रेस को देख रहे थे।

Ambala Coverage News: पार्षद सरदुल के पक्ष में है स्थानीय लोग, 10 सालों में केवल हुए कब्जे, पहली बार हुई कार्रवाई

तंवर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस में बोलबाला केवल उन लोगों का है जोकि दबाव बनाने की राजनीति करें, जोकि भाजपा के साथ सांठगांठ करें। जिन्होंने राज्यसभा चुनावों में हाईकमान के छूरा घोपा। जो यह कहते थे कि हम तो हाईकमान को जुते की नौक पर रखते हैं। क्या आप उनके आगे सिलेंडर कर सकते हैं। जिन लोगों ने 5 साल 8 महीने कांग्रेस को सीचा है। अपने खून पसीने से कांग्रेस को खड़ा करने वाले को पार्टी खत्म करे दें, ऐसा तो नहीं होगा। न्याय और स्वाभिमान के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए और हम लड़ाई लड़ रहे हैं। इतना तो अशोक तंवर के अंदर जज्बा है। अपने खास अंदाज में सवालों का जवाब देने वाले अशोक तंवर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कांग्रेस को छोड़ने की वजह वाजिव थी और अब वह अपने समर्थकों के साथ मिलकर प्रदेश की जनता की लड़ाई लडेंगे।

कोरोना की मार: फीस जमा न करवाने की यह रही वजह, तो सरकार देगी 2500 रुपए महीना!

अपना भारत मोर्चा के संयोजक डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि विकास के नाम पर भी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा की हलकी से बरसात में सरकार की पोल पट्टी खुल जाती है। उन्होंने कहा की न कहीं विकास दिखाई देता है और न ही लोगों का विश्वास सरकार पर रह गया है। उन्होंने कहा की गुरुग्राम के विधायक का घर ही जब पानी में डूब गया तो आम लोगों का क्या हाल होगा वहीं उन्होंने अंबाला से विधायक पर भी तंज कस्ते हुए कहा की बरसात के पानी में खड़े होकर लोगों की हमदर्दी हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

Ambala Coverage News: स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट लेने के लिए देनी होगी फीस, बिना एसएलसी सरकारी स्कूल में भी नहीं मिलेगा एडमिशन!

सरकार पर विकास के कार्य धीमी गति से चलाने के लगाए आरोप। उन्होंने कहा की चार चार साल में सरकार ओवर ब्रिज तक नहीं बना पायी। उन्होंने शहर के शहर खोदने के भी लगाए गंभीर आरोप ! उन्होंने सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा की या तो सरकार जानबूझकर खोद कर छोड़ देती है ताकि लोगों को लगे की काम चल रहे हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की जहाँ तो भ्रष्टाचार करना होता है वहां खरगोश की चाल चलती है और जहाँ विकास का काम होता है वहां कछुए की चाल चली जाती है। उन्होंने गृह मंत्री के ब्यान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की वो कहते हैं हमारी और सीएम की दोस्ती है अधिकारी हमें आपस में लड़ने का काम न करें। उन्होंने कहा कि अगर दोस्ती है तो लोगों को बताने की क्या जरुरत आन पड़ी। उन्होंने विज से सवाल किया कि आखिर इस बात का स्पष्टीकरण किसने मांगा था। इस अवसर पर जेडी सिंह, हन्नी रैना सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

AMBALA COVERAGE NEWS: पुलिस का छापा, हाल में मिले 125 के करीब लड़के लड़कियां, पढिए क्या है पूरा मामला

Leave a Comment

और पढ़ें