अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले इनेलो से अलग होकर जजपा पार्टी बनाने वाले अजय सिंह चौटाला के बेटे दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने अपने टवीट पेज पर एक फोटो शेयर की। फोटो में दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) किसी निजी प्रोग्राम में पूर्व सीएम और दादा ओम प्रकाश चौटाला (op Chautala) के पैर छुते हुए दिखाई दे रहे हैं। टवीट पर फोटो को शेयर करते हुए दुष्यंत चौटाला शायरी के अंदाज में लिखते हैं कि दो पलों में पूरा हो गया जैसे सारा अरमान, छुए दादा जी के पैर, जैसे छू लिया आसमान। फिलहाल बात कुछ भी हो, लेकिन चर्चाओं तो यह है कि अब दोनों परिवारों में फिर से करीबिया बढ़ती जा रही है और सबकुछ ठीक रहा तो परिवार फिर से राजनीतितौर पर एक हो सकते हैं।
दो पलों में पूरे हो गए हो जैसे सारे अरमान,
छुए दादा जी के पैर, जैसे छू लिया आसमान। pic.twitter.com/Lwpq4rmeGK— Dushyant Chautala (@Dchautala) December 6, 2021
Ambala Coverage News: एक हो जाएगा चौटाला परिवार! पढ़िए अंबाला पहुंचे अजय चौटाला ने क्या दिए संकेत
पिछले दिन ओम प्रकाश चौटाला में मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट कहा था कि राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं होता, तो वहीं अंबाला पहुंचे अजय चौटाला ने मीडिया द्वारा सवाल किए जाने पर कहा था कि ओम प्रकाश चौटाला बड़े हैं, जो भी फैसला लेंगे वह सही होगा। फिलहाल यह कहने में कोई गुरेज नहीं यदि दोनों परिवार एक होते हैं तो निश्चिततौर पर हरियाणा एक बार फिर यह परिवार मजबूती के साथ सामने आ सकता है। फिलहाल सालों से चल रही आपसी दुनिया तो कम होने लगी है और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो इस बात को तो बयान करती है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में हरियाणा की राजनीति में क्या बदलाव होता है।
हर छोटी बड़ी खबर अपने मोबाइल पर देखने के लिए हमारा ऐप डाउनलोड करें