अंबाला कवरेज @ चंडीगढ़। किसानों की समर्थन मूल्य पर खरीद का गारंटी बिल लाने की मांग को लेकर पिछले 16 दिन से मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ रही है। डल्लेवाल की जांच कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि लंबे समय से व्रत होने के कारण उनकी किड़नी कभी भी फेल हो सकती है तो वहीं दूसरी तरफ व्रत के कारण उनके लीवर पर भी असर होने लगा है। डॉक्टरों द्वारा जारी प्रैस नोट के अनुसार अभी तक जगजीत सिंह डल्लेवाल का करीब12 किलोग्राम वजन कम हो गया है। हम आपको बता दें कि किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सरकार द्वारा जब मांगे नहीं मानी जाती तब तक मरणव्रत रखा हुआ है और वह खनाैरी बॉर्डर पर बैठे हैं।
जुटाए तथ्यों की बात करें तो जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत को देखते हुए सरकारी डॉक्टरों की टीम जांच के लिए पहुंची थी, लेकिन किसानों से जांच करने से इंकार कर दिया। डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत के बीच किसान नेताओं को अब डर लग रहा है कि केंद्र सरकार मरणव्रत तुड़वाने के लिए डल्लेवाल को जबरन लेकर जा सकती है और ये ही कारण है कि किसान नेताओं ने डल्लेवाल की सुरक्षा को बढ़ा दिया है।