अंबाला कवरेज @ सौरभ कपूर। पंजाब में कांग्रेस के बीच शुरू हुई आपसी कलह थमने का नाम नहीं ले रही। सीएम पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद जहां एक ओर लगातार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं आज अमरेंद्र सिंह ने नया एलान कर दिया। सिंह ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वह नवजोत सिंह सिद्धू के खिालफ अपना उम्मीदवार उतारेंगे। अमरेंद्र ने कहा कि वह नहीं चाहते कि नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री बने और उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद की अखंडता को खतरा हो जाए। वहीं अमरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल व प्रियंका गांधी को अनुभव नहीं है और ये ही कारण है कि उनके करीबियों की ओर से उन्हें गुमराह कर दिया गया।
Submitted my resignation to Honble Governor. pic.twitter.com/sTH9Ojfvrh
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 18, 2021
अमरेंद्र सिंह ने एक ओर खुलासा करते हुए कहा कि वह करीब तीन सप्ताह पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने चाहते थे। उन्होंने कहा कि उस समय सोनिया गांधी ने उन्हें इस्तीफा देने से इंकार कर दिया था। अमरेंद्र सिंह ने नवनियुक्त सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब के साथ पाकिस्तान की लंबी सीमा लगती है और ऐसे में चन्नी के पास तजुर्बें की कमी है। उन्होंने कहा कि सरकार में सिद्धू की दखल अंदाजी पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि सिद्धू तो अब सुपर सीएम बन गए हैं। फिलहाल पंजाब में कांग्रेस के बीच शुरू हुई आपसी तकरार क्या रंग दिखाती है यह तो समय बताएंगा, लेकिन यह साफ है कि कैप्टन के बगावती तेवर आने वाले दिनों में पंजाब की राजनीति में कुछ नया कर सकते हैं।