Ambala Coverage News: पंजाब के पूर्व सीएम अमरेंद्र सिंह बड़ा एलान, उतारेंगे अपना उम्मीदवार! पढ़िए क्यों कहीं इतनी बड़ी बात

अंबाला कवरेज @ सौरभ कपूर। पंजाब में कांग्रेस के बीच शुरू हुई आपसी कलह थमने का नाम नहीं ले रही। सीएम पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद जहां एक ओर लगातार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं आज अमरेंद्र सिंह ने नया एलान कर दिया। सिंह ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वह नवजोत सिंह सिद्धू के खिालफ अपना उम्मीदवार उतारेंगे। अमरेंद्र ने कहा कि वह नहीं चाहते कि नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री बने और उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद की अखंडता को खतरा हो जाए। वहीं अमरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल व प्रियंका गांधी को अनुभव नहीं है और ये ही कारण है कि उनके करीबियों की ओर से उन्हें गुमराह कर दिया गया।

Ambala Coverage News: पंजाब कांग्रेस: कैप्टन अमरेंद्र सिंह की कुर्सी को खतरा, विधायकों ने खोल दिया मोर्चा, पढ़िए क्या आया हाईकमान का आदेश

अमरेंद्र सिंह ने एक ओर खुलासा करते हुए कहा कि वह करीब तीन सप्ताह पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने चाहते थे। उन्होंने कहा कि उस समय सोनिया गांधी ने उन्हें इस्तीफा देने से इंकार कर दिया था। अमरेंद्र सिंह ने नवनियुक्त सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब के साथ पाकिस्तान की लंबी सीमा लगती है और ऐसे में चन्नी के पास तजुर्बें की कमी है। उन्होंने कहा कि सरकार में सिद्धू की दखल अंदाजी पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि सिद्धू तो अब सुपर सीएम बन गए हैं। फिलहाल पंजाब में कांग्रेस के बीच शुरू हुई आपसी तकरार क्या रंग दिखाती है यह तो समय बताएंगा, लेकिन यह साफ है कि कैप्टन के बगावती तेवर आने वाले दिनों में पंजाब की राजनीति में कुछ नया कर सकते हैं।

ambala coverage news: कांग्रेस भवन पर क्यों धरना देना चाहते थे भाजपा नेता, कांग्रेस-भाजपा में टकराव को देखते हुए लगानी पड़ी सीआरपीएफ

Leave a Comment

और पढ़ें