चंडीगढ़ (अंबाला कवरेज)। एक तरफ कोरोना देश की अर्थ व्यवस्था को बिगाड़ने में लगा है तो वहीं दूसरी तरफ सोने की कीमतों में उछाल जारी हैं। हालात है कि सोना अभी तक के सबसे सबसे ज्यादा महंगे दामों पर चला गया। वैसे तो सोने की कीमतों में उछाल इंटरनेशनल मार्केट है और इसका स्थानीय बाजारों से कोई लेना नहीं, लेकिन जिस तरह सोने की कीमतों में इजाफा हो रहा है निश्चिततौर पर सोना भी आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। रविवार को भारत में सोने की कीमतों में उछाल के बाद सोना करीब 51 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। जिसके बाद सोने से जुड़ा व्यापारी चिंतित है, क्योंकि यदि सोना इसी तरह महंगा होता रहा तो निश्चिततौर पर खरीद कम होगी और व्यापारियों की परेशानियां झेलनी होगी।
जुटाए तथ्यों की बात करें तो रविवार को सोने की कीमत 50910 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं चांदी में गिरावट दर्ज की गई। अंबाला की बात की जाए तो अंबाला शहर का सर्राफा बाजार सोने की बिक्री के लिए कई राज्यों में चर्चित है, लेकिन इसके बावजूद भी इन दिनों सर्राफा बाजार सुनसान है। न तो शादियों का साजिन, न ही लोगों के पास व्यापार, ऐसे में सोने की खरीद काफी हद तक प्रभावित हुई हैं। सोना कारोबारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि सोना महंगा होने के कारण आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। फैस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक सोने की खरीद शुरू नहीं हुई, क्योंकि सोना बहुत महंगा होता रहा है। वहीं जानकारों का मनना है कि फैस्टिवल सीजन की शुरूआत होने के साथ ही सोने की खरीद बढ़ने का अनुमान है और यदि ऐसा होता है तो निश्चिततौर पर सोना ओर भी ज्यादा महंगा होगा।
ambala today news अब घर बैठे मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट बस इन नंबरों पर करें फोन