अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। कोरोना की तीसरी वेव की संभावनाओं को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पहले ही प्लानिंग शुरू कर दी है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि 15 जून से सीरो सर्वें करवाया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर लोगों को एंटी बॉडी क्या है। वहीं दूसरी तरफ विज ने कहा कि इस सर्वें 6 साल से अधिक के बच्चों को भी शामिल किया जाएगा। वहीं कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर विज ने कहा कि विपक्ष का काम है मुददों को उठा और सरकार का काम है कि मुद्दों का समाधान करना है और वह प्रयास हमारी सरकार कर रही है।
कांग्रेस द्वारा पैट्रोल डीजल के बढ़े दामों को लेकर देशभर में किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद हरियाणा के गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि विपक्ष का काम है मुद्दों को उठाया और सरकार का काम है कि मुद्दों को हल करना। विज ने कहा कि मोदी और उनकी सरकार कोरोना काल से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए दिन रात प्रयास कर रही है। लोगों का जीवनस्तर ऊंचा उठे, उसके लिए लाखों करोड़ों रुपए के पैकेज भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि सारी परिस्थिति को कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है।
Ambala Coverage News : सप्ताह में केवल एक बार लगेगा गृहमंत्री अनिल विज का जनता दरबार
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 15 जून से हरियाणा में सीरो सर्वें करवाया जा रहा है। जिससे हमें यह पता चल पाएगा कि कितने लोगों ने कोरोना से बचने के लिए एंटी बॉडी बन चुकी है। चाहे वह वैक्सीनेशन के कारण बनी हो या फिर कोरोना संक्रमण के कारण बनी हो। उसका हमें अंदाजा लगता है। इसके बाद हमें यह मदद मिल पाएगी कि आखिर हमें किस क्षेत्र में कोरोना की वैक्सीन लगानी है और क्या प्लानिंग करनी है। इस बार का जीरो सर्वें 6 साल से ऊपर के बच्चे से लेकर सभी का किया जाएगा। ताकि उनमें कितनी एंटी बॉडी है उसका आंकलन किया जा सके।