अंबाला कवरेज @ दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब एक्सपर्ट का कहना है कि भारत में तीसरी लहर आ सकती है और इसे रोकने के लिए सभी को नियमों की पालना करनी होगी, तभी जाकर कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन (Covid-19 omicron varinat) को फैलने से रोक जा सकता है। फिलहाल भारत में इस नए वेरियंट के मरीज मिलने शुरू हो चुके हैं और इसी बात ने सरकार की चिंताएं भी बढ़ा रखी है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल (Anil Vij) ने पहले ही स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में आज कोरोना के नए वेरियंट (Covid-19 omicron varinat) की सात लोगों में पुष्टि हुई है। इससे पहले भी महाराष्टÑ में नए वेरियंट का एक मरीज मिल चुका है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार नए वेरियंंट ओमिक्रॉन के दिल्ली में एक, कर्नाटक में दो, गुजरात मे एक मरीज मिल चुका है। इसी के साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकार को सर्तक रहने के आदेश जारी किए हैं।