Ambala Coverage News: भारत में दस्तक देने लगा ओमिक्रॉन, देश में आज तक मिले चुके 12 केस, पढ़िए क्यों है सांवधान होने की जरूरत

Corona supply from Delhi to Ambala

अंबाला कवरेज @ दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब एक्सपर्ट का कहना है कि भारत में तीसरी लहर आ सकती है और इसे रोकने के लिए सभी को नियमों की पालना करनी होगी, तभी जाकर कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन (Covid-19 omicron varinat) को फैलने से रोक जा सकता है। फिलहाल भारत में इस नए वेरियंट के मरीज मिलने शुरू हो चुके हैं और इसी बात ने सरकार की चिंताएं भी बढ़ा रखी है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल (Anil Vij) ने पहले ही स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं।

कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को लेकर कपड़ा मार्केट के व्यापारियों की तैयारी, माल बेचने के लिए तैयार किया यह प्लान

रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में आज कोरोना के नए वेरियंट  (Covid-19 omicron varinat) की सात लोगों में पुष्टि हुई है। इससे पहले भी महाराष्टÑ में नए वेरियंट का एक मरीज मिल चुका है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार नए वेरियंंट ओमिक्रॉन के दिल्ली में एक, कर्नाटक में दो, गुजरात मे एक मरीज मिल चुका है। इसी के साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकार को सर्तक रहने के आदेश जारी किए हैं।

Aambala Coverage News: हरियाणा में कोरोना की तीसरी वेव की दस्तक! गृहमंत्री अनिल विज ने बताया क्या है सरकार की तैयारियां

Leave a Comment

और पढ़ें