चंडीगढ़( अंबाला कवरेज) हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने मानसून सीजन के मद्देनजर जलभराव तथा अन्य समस्याओं को लेकर आज जिला हिसार के आजाद नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के एक्सईएन को 10 दिन का समय देते हुए कहा कि इस अवधि में बरसाती नाले की मरम्मत और साफ सफाई का कार्य हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सफाई अभियान चलाकर सीवरेज व बरसाती नालों की गंदगी को निकाला जाए ताकि बरसात के समय सडक़ों पर जलभराव ना हो और पानी निकल सके ।
हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने लोगों की समस्याओं को भी सुना। अधिकारियों से उन्हें हल करने की दिशा में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर आजाद नगर व्यापार मंडल की ओर से भी कुछ मांगे रखी गई थी। इनमें क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे तथा वाटर कूलर लगाने जैसी मांगे शामिल थी। हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने अपने स्वैच्छिक कोटे से क्षेत्र में 50 सीसीटीवी कैमरे और 2 वाटर कूलर लगाए जाने की मांग मंजूर की।