AMBALA COVERAGE NEWS: स्टूडेंट्स ने सीबीएसई के रिजल्ट घोषित करने के लिए बनाए फार्मूले पर जताया राज, पढ़िए क्या है 12वीं के रिजल्ट का फार्मूला व स्टूडेंट्स को क्या है एतराज

CBSE 10th and 12th results awaited

अंबाला @ अंबाला कवरेज। सीबीएसई द्वारा 12वीं का रिजल्ट घोषित करने को लेकर बनाए गए फार्मूले के बाद बेशक यह साफ हो गया कि रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है, लेकिन इसी बीच अधिकतर स्टूडेंट्स ने सीबीएसई द्वारा बनाए गए फार्मूले पर एतराज जताया है। सीबीएसई की ओर से सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट में बताया कि है कि 12 का रिजल्ट घोषित करने के लिए 10वीं और 11वीं के मार्क्स को 30-30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं कक्षा में परफॉर्मेंस को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। 31 जुलाई तक सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। जो बच्चे परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें हालात सामान्य होने पर दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा पेश 12वीं रिजल्ट फॉमूर्ले को स्वीकार कर लिया है।

AMBALA COVERAGE NEWS: कैसे हो सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा, 12 सदस्यीय कमेटी तैयार करेगी पैटर्न, पढ़िए क्या दिए सुझाव

स्टूडेंट्स ने कहा कि अधिकतर स्टूडेंट्स ने सीबीएसई द्वारा रिजल्ट घोषित करने को लेकर तैयार किए गए फार्मूले पर एतराज जताया। स्टूडेंट्स ने कहा कि हमने मेहनत कर रखी है और बोर्ड को एग्जाम करवाने के लिए कोई रास्ता निकलना चाहिए था। संतुष्ट स्टूडेंट्स को लेकर सीबीएसई द्वारा जारी किए गए आदेशों पर स्टूडेंट्स ने कहा कि यह ठीक है कि इच्छुक स्टूडेंट्स एग्जाम दे सके हैं। वहीं स्टूडेंट्स ने कहा कि कई स्टूडेंट्स ने 10वीं व 11वीं में ज्यादा मेहनत नहीं करते, लेकिन 12वीं में ज्यादा मेहनत की, उसके साथ यह नाइंसाफी है।

Ambala Today News : अंबाला पुलिस डीएवी स्कूल के छात्रों ने 10 वी कक्षा का सीबीएसई परिणाम जमाया रंग, तोड़े सभी रिकॉर्ड

प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने कहा कि कोरोना महामारी और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सीबीएसई ने जो रिजल्ट घोषित करने का तरीका निकाला है वह सही है। क्योंकि सीबीएसई के पास इसके अलावा कोई ओर तरीका नही है। सीबीएसई ने जो फार्मूला बनाया है वह ठीक है तो वहीं असंतुष्ट विद्यार्थियों के एग्जाम की भी ओपशन दी है। मुझे लगता है कि अभिभावक भी संतुष्ट होंगे। हम मानते हैं जिसने पूरे साल तैयारी की है वह स्टूडेंट्स पीड़ा में है, लेकिन स्वास्थ्य से बड़कर कुछ नहीं हो सकता। अभिभावकों ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार व बोर्ड द्वारा जो फैसला लिया है वह ठीक है। एग्जाम दोबारा भी हो सकते हैं, लेकिन बच्चे के स्वास्थ्य को कुछ दिक्कत आए वह खतरे की बात है।

Syllabus For Students 2020: सीबीएसई (CBSE) ने घटाया 30 % सिलेबस, पढ़िए किस विषय से कौन से हटाए गए चेपटर

समझें सीबीएसई 12वीं कक्षा का रिजल्ट फॉर्मूला

12वीं कक्षा – यूनिट टेस्ट, मिड टर्म और प्री-बोर्ड एग्जाम की परफॉर्मेंस के आधार पर मार्क्स मिलेंगे। इसका वेटेज 40 फीसदी होगा।
11वीं कक्षा – फाइनल एग्जाम में सभी विषयों के थ्योरी पेपर की परफॉर्मेंस के आधार पर मार्क्स मिलेंगे। इसका वेटेज 30 फीसदी होगा।
10वीं कक्षा – प्रमुख 5 विषयों में से तीन विषयों के थ्योरी पेपर के परफॉर्मेंस के आधार पर मार्क्स मिलेंगे। पांच में से तीन विषय वे होंगे जिनमें स्टूडेंट का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा होगा। इसका वेटेज भी 30 फीसदी होगा।

ambala today news अधिकारी फीस के मुद्दे पर अभिभावकों को गुमराह कर रहे:राजीव मेहता

Leave a Comment

और पढ़ें