अंबाला कवरेज। हरियाणा के दबंग गृहमंत्री अनिल विज के भाई कपिल विज के साथ निजी समारोह में पुलिस अधिकारी ने पहले तो बतमीजी की और फिर जान से माने की धमकी की। मामला इतना बढ़ गया कि लोगों की भीड़ के बीच गाली गलौच तक की बात आ गई और आखिर अंबाला कैंट पुलिस ने विजिलेंस के डीआईडी अशोक कुमार के खिलाफ कपिल विज की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले के बाद फिलहाल यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि डीजीपी अशोक कुमार की परेशानियां बढ़ गई है और ऐसे में हरियाणा के सबसे वरिष्ठ एवं दबंग मंत्री के भाई के साथ पुलिस अधिकारी द्वारा पब्लिक प्लेस पर इस तरह का व्यवहार किया जाना कहीं शोभनीय नहीं।
#RahulGandhi you say most dictator’s name start with word M what is your opinion about Mohandas Karamchand Gandhi it also start with word M
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 3, 2021
पुलिस को दी शिकायत में कपिल विज ने बताया कि बीते रोज वह अपने दोस्तों राजेश कुमार निवासी शास्त्री कालोनी, अजय अग्रवाल निवासी गुरु नानक मार्ग के साथ फिनिक्स क्लब के पूर्व चेयरमैन राकेश अग्रवाल के पौते की पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार कपिल विज ने आरोप लगाया कि जब वह खाना खाने लगे तो वहां पर मौजूद अशोक कुमार नाम के व्यक्ति ने गाली गलौच शुरू कर दी और मेरे पूरे परिवार को गालियां देने लगा। जब मैंने से उसे मना किया तो उसने कहा कि वह विजिलेंस अंबाला में डीआईजी हैं और मेरे साथियों की मौजूदगी में नशे में धूत होकर गाली गलौच की। वहीं पुलिस को दी शिकायत में कपिल विज ने आरोप लगाया कि अशोक कुमार ने उन्हें जान से मारने की धमकी की। फिलहाल पुलिस ने कपिल विज की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस संबंध में अंबाला कवरेज टीम ने डीआईजी अशोक कुमार से बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई।