अम्बाला कवरेज @ अम्बाला: उपायुक्त डा0 शालीन ने सोमवार को मथुरा एन्क्लेव अम्बाला शहर स्थित जीवन धारा ओल्ड ऐज होम का निरीक्षण किया। यहां पहुंचने पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव विजया लक्ष्मी नेवडीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार ने उपायुक्त को पर्यावरण का प्रतिक पौधा देकर उनका अभिन्नदन किया।उपायुक्त डा0 शालीन ने सोमवार को जीवन धारा का निरीक्षण करते हुए जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव से यहां पर कितने बुजुर्ग रह रहे हैं तथा उन्हें यहां पर रैडक्रॉस द्वारा क्या-क्या सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं उस बारे जानकारी ली।उपायुक्त ने इस मौके पर बुजुर्गो से भी बातचीत की और उन्हें यहां पर जो सुविधाएं दी जा रही है, यदि उसमें विस्तार की आवश्यकता है तो उस बारे जानते हुए सचिव को कहा कि वे प्रस्ताव बनाए की यहां पर ओपन जिम स्थापित किया जा सकें। इस ओपन जिम के माध्यम से बुजुर्ग इसका लाभ उठाकर अपने स्वास्थ्य को और बेहतर बना सकें। उन्होनें यहां पर कितना स्टॉफ तैनात है, ओल्ड ऐज होम की गतिविधियों की भी जानकारी दी। जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव विजया लक्ष्मी ने उपायुक्त को बताया कि यहां पर 23 बुजुर्ग रह रहें हैं, जिनमें 11 पुरूष व 12 महिलाएं शामिल हैं। बुजुर्गो के लिए यहां पर रहने-सहने के साथ-साथ मनोरंजन की व्यवस्था के लिए टीवी/एलईडी उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां पर कैम्पों के माध्यम से समय-समय पर बुजुर्गो के स्वास्थ्य की जांच भी की जाती है और जांच उपरान्त उन्हे दवाईयां भी दी जाती हैं। संस्थाओं का भी समय-समय पर भरपूर सहयोग रैडक्रॉस को मिलता हैं। इस मौके पर बुजुर्ग पुष्पा ने गीत के माध्यम से रैडक्रॉस बुजुर्गो का एवं उनका अहम सहारा हैं, उसका भी वर्णन किया। उपायुक्त ने कहा कि जब भी ओल्ड ऐज होम से सम्बधिंत जो भी बात या कार्य उनके संज्ञान में लाया जाएगा, वे उसे पूरा करवाने का कार्य करेगें। इस मौके पर उपायुक्त ने जीवन धारा वरिष्ठ नागरिक सदन में रह रहें बुजुर्गो के कमरों की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया।इस मौके पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव विजया लक्ष्मी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज सैनी, सुमन सैनी के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित रहें।ambala coverage डा0 शालीन ने जीवन धारा ओल्ड ऐज होम का निरीक्षण किया
ambala coverage डा0 शालीन ने जीवन धारा ओल्ड ऐज होम का निरीक्षण किया
