ambala coverage news : बिलासपुर के गांव संखेड़ा में मत्स्य पखवाड़ा के तहत जागरूकता शिविर आयोजित

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @यमुनानगर। बिलासपुर के गांव संखेड़ा में मत्स्य पखवाड़ा के तहत मत्स्य पालन विभाग द्वारा जागरूकता शिविर लगाया गया। इस शिविर में गावों के युवाओं, किसानों तथा महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला मत्स्य अधिकारी दिलबाग सिंह द्वारा किसानों को संबोधित किया गया व मछली पालन की जानकारी दी गई। जिला मत्स्य अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत नए तालाबों की खुदाई पर निजी तालाबों की खुदाई पर धनराशि 11 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोजेक्ट पर सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व महिला किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार से साईकिल के साथ आईस बाक्स की खरीद पर धनराशि 10 हजार रुपये प्रति यूनिट पर सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व महिला किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। मोटरसाइकिल के साथ आईस बाक्स की खरीद पर धनराशि 75 हजार रुपये प्रति यूनिट पर सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व महिला किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। तिपहिया चौपहिया के साथ आईस बाक्स की खरीद पर धनराशि 3 लाख रुपये प्रति यूनिट पर सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व महिला किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
जिला मत्स्य अधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति परिवार वेलफेयर स्कीम में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को पंचायती तालाबों को पटटे पर लेने पर प्रथम पटटा धनराशि पर 50 हजार रुपये या 50 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर व द्वितीय व आगामी पांचवें वर्ष तक धनराशि पर 40 हजार रुपये या 40 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर की दर से जो भी कम हो अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार से अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को पंचायती तालाबों पर खाद खुराक पर कुल लागत का 1 लाख 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का 60 प्रतिशत या 90 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर जो भी कम हो अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार से अनुसूचित जाति के व्यक्तियों का मछली पकड़ने हेतु व तालाबों में जांच करने हेतु 40 हजार रुपये तक जाल खरीदने पर 60 प्रतिशत या धनराशि 24 हजार रुपये जो भी कम हो अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार से अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को 60 हजार रुपये की रेहड़ी खरीद (स्टोव, गैस चूल्हा, बर्तन आदि सहित) पर 60 प्रतिशत या धनराशि 36 हजार रुपये जो भी कम हो अनुदान दिया जाता है। कार्यक्रम में मत्स्य विभाग से आए नवीन कुमार तथा शुभम द्वारा भी किसानों को मत्स्य पालन हेतू जानकारी दी गई। इस जागरूकता शिविर में गांव के सरपंच सोनी कश्यप, सुलतान सिंह, सुरजीत सिंह, गुरदास सिंह आदि ने भाग लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें