अम्बाला कवरेज @अम्बाला-अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश मे विकास के नए रास्ते खुले हैं। प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्यों को करवाकर लोगों का विश्वास जीतने का काम किया है। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से योग्य पात्रों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिलवाने का कार्य किया जा रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विदेशों में भारत का गौरव बढ़ा है। विधायक आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम के तहत गांव गोरसिंया, नग्गल-हसनपुर व डंगडेरियां में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहीं।विधायक ने इस मौके पर हमारा संकल्प विकसित भारत की उपस्थित सभी को शपथ दिलवाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया हैं, उस संकल्प को पूरा करने के लिए समाज के हर व्यक्ति को आगे आकर अपनी पूर्ण आहुति डालनी होगी। इस सपने को साकार करते हुए देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र की सूचि में शामिल करने का काम करना हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत 38वां विकसित राष्ट्र की सूची मे शामिल होगा। इससे पहले 37 राष्ट्र विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल हैं।श्री गोयल ने इस मौके पर यह भी कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी की गारंटी है कि योग्य सभी पात्रों को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत मिले। उन्होने कहा कि इस यात्रा के साथ जन संवाद कार्यक्रम को जोडक़र मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक अनूठा काम किया है। उन्होनें कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार आपके द्वार पर आकर चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र है या शहरी क्षेत्र के वार्ड है, वहंा पर जाकर लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवा रही हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार की जो योजनाएं चल रही है उस बारे सभी को विस्तार से जानकारी दी जा रही हैं। जो भी इन योजनाओं से सम्बधिंत पात्र व्यक्ति है, यदि वह किसी कारण वश इन योजनाओं का लाभ लेने में पीछे रह गया है तो उसे योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है और यही यात्रा को निकाले जाने का मुख्य उद्देश्य हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश के पौने तीन लाख गांवों को यह यात्रा कवर करेगी। इसके साथ-साथ शहरों में भी प्रत्येक वार्ड में जाकर यह यात्रा आमजन को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलवाने में सहायता करेगी।ambala coverage विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम के तहत गांव गोरसिंया, नग्गल-हसनपुर व डंगडेरियां में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे
ambala coverage उपायुक्त डा0 शालीन ने अम्बाला छावनी बाल भवन स्थित ओपन शैल्टर होम का लिया जायजा
श्री गोयल ने इस मौके पर यह भी कहा कि इस यात्रा को लेकर ग्रामीणों व अन्य में भारी उत्साह व जोश है, ऐसी पहली सरकार है जोकि घर द्वार पर आकर लोगो की समस्याओं को जानकर उनका निवारण करने का काम कर रही है। विधायक ने इस मौके पर स्टॉलों का अवलोकन करते हुए सम्बधिंत अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि जो भी व्यक्ति उनके पास आता हैं, उसे योजनाओं बारे मार्गदर्शन करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाने का कार्य करें। उन्होंने ग्रामीणों को यह भी कहा कि यदि किसी भी ग्रामीण की योजनाओं से सम्बधिंत कोई समस्या या अन्य बात है वह उपस्थित अधिकारियों को इन बारे बताकर अपनी समस्या का हल करवा सकता हैं। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने गांव गोरसियां में 8 आयुष्मान कार्ड, बुढापा पैंशन के 2, गांव नग्गल में 23 आयुष्मान कार्ड, एक दिव्यांग पैंशन तथा डंगडेरियां में आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों व अन्य को प्रमाण पत्र वितरित किए।इस मौके पर डीडीपीओ दिनेश शर्मा, सरपंच गोरसिंया ऋतु रानी, अमित शर्मा, सोमनाथ, रघुबीर नडियाली, ब्लाक समिति सदस्य मामचंद नडियाली, नग्गल सरपंच मंजु बाला, हसनपुर के सरपंच रणधीर सिंह, युवा महामंत्री शेर सिंह शेरा, आर.एन. बत्रा, भाग सिंह सरपंच डंगडेरियां, शमशेर सिंह, दलजीत सिह, देवा सिंह, जसवंत सिंह के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।ambala coverage विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम के तहत गांव गोरसिंया, नग्गल-हसनपुर व डंगडेरियां में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे
ambala coverage उपायुक्त डा0 शालीन ने अम्बाला छावनी बाल भवन स्थित ओपन शैल्टर होम का लिया जायजा