-पूर्व गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डॉ. समिधा शर्मा द्वारा लिखी गई पुस्तक की सराहना
अंबाला कवरेज@अंबाला। अंबाला जिला आयुर्वेदिक आॅफिसर डॉ शशिकान्त शर्मा के दिशानिर्देशन में अंबाला की रहने वाली डॉ. समिधा शर्मा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बाडा में इंचार्ज के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। अंबाला कवरेज टीम से विशेष बातचीत करते हुए डॉ. समिधा शर्मा ने बताया कि एनआईए जयपुर (मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय) से पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा थी। उत्कृष्ट अंकों के साथ यूजी आयुर्वेद पूरा करने के बाद उन्होंने अपने गृहनगर अंबाला में प्रैक्टिस शुरू की, इसके बाद में हरियाणा में आयुष विभाग में सरकारी नौकरी ज्वाइन की। जब उन्हें लगा कि आगे की शिक्षा की दिशा में बढ़ना महत्वपूर्ण है, तब उन्होंने लगभग 12 वर्षों की सरकारी सेवा के बाद पोस्ट-ग्रेजुएशन करने का निश्चय किया। डॉ. समिधा शर्मा ने कहा कि दोबारा पढ़ाई शुरू करना वास्तव में बहुत कठिन था, हालांकि उनकी दृढ़ता और संकल्प ने अच्छे परिणाम दिए और उन्होंने एनआईए में पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा के रूप में शामिल हो गईं। यहां, उन्होंने 5 सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रस्तुति पुरस्कार और अन्य कई पुरस्कार जीते। ambala coverage news “मेनोपॉज” हमेशा से एक पहेली रही है और एक ऐसा विषय जो उनके दिल के बहुत करीब:डॉ. समिधा शर्मा
ambala coverage 28 march 2024“मेनोपॉज” हमेशा से एक पहेली रही है और एक ऐसा विषय जो उनके दिल के बहुत करीब:डॉ. समिधा शर्मा
डॉ. समिधा शर्मा ने कहा कि “मेनोपॉज” हमेशा से एक पहेली रही है और एक ऐसा विषय जो उनके दिल के बहुत करीब है। ग्रामीण क्षेत्रों में सेवारत होने पर, उन्होंने महसूस किया कि मेनोपॉज से जुड़े प्रश्न एवं जानकारी सभी को प्राप्त होनी चाहिए व उनके संभावित समाधानों के बारे में उत्तर प्रदान करने का एक प्रयास है आयुर्वेदिक ज्ञान के माध्यम से। उन्होंने पुस्तक के बारे में “मेनोपॉज के माध्यम से एक परिवर्तनकारी यात्रा पर प्रस्थान करें इस व्यापक गाइड के साथ जो लेखक एक आयुर्वेद पीजी छात्र द्वारा लिखी गई है। ‘मेनोपॉज होराइजन्स’ में एक रोचक कहानी को एक साथ बुना गया है जो इस प्राकृतिक शरीरिक एवं मानसिक बदलाव जीवन संक्रमण को नेविगेट करने वाली महिलाओं के अनुभवों को साथ लाती है। मेनोपॉज के रहस्यमय चरण के दौरान महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक जुनून से प्रेरित, ‘मेनोपॉज होराइजन्स’ केवल एक पुस्तक नहीं है; यह मेनोपॉज की जटिलताओं को उजागर करने, अनेक प्रश्नों के उत्तर देने और जागरूकता बढ़ाने का एक हार्दिक प्रयास है। आयुर्वेद के माध्यम से कैसे स्वस्थजीवन शैली से कैसे स्त्रियों के स्वास्थ्य को अच्छा व रजोनिवृत्ति में उनको स्वस्थ रखा जाये उसपर विशेष ध्यान दिया हैं। डॉ. समिधा शर्मा ने बताया कि यह किताब अभी अमेजन पर उपलब्ध है और जल्दी ही इसका हिंदी रूपांतरण सबको पढ़ने के लिए मिलेगा।
अनिल विज ने पुस्तक को सराहा
डॉ. समिधा शर्मा ने गुरुवार को पूर्व गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात की ओर उनको पुस्तक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जब डॉ. समिधा ने पूर्व मंत्री अनिल विज को जानकारी उपलब्ध करवाई तो अनिल विज ने डॉ. समिधा शर्मा की जमकर सराहना की। ambala coverage news “मेनोपॉज” हमेशा से एक पहेली रही है और एक ऐसा विषय जो उनके दिल के बहुत करीब:डॉ. समिधा शर्मा