अम्बाला। डीसी अशोक कुमार शर्मा ने कोविड-19 के मद्देनजर जन्माष्टमी पर्व पर शोभायात्रा, झांकियों पर पाबंदी लगाई है। जारी आदेशों में उन्होंने कहा है कि शोभायात्रा और झांकियों के समय ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है। इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ) की गाईडलाईन के तहत इन पर रोक लगाई गई है। यह आदेश 13 अगस्त तक प्रभावी रहेंगे। आदेशों में उन्होंने यह भी कहा है कि यह फैसला लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबध में मुनियादी करवाने की जिम्मेवारी नगर निगम, नगर परिषद्, नगरपालिका और सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वाले पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
जारी आदेशों में डीसी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण को रोकने के लिये स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले दिशा-निर्देशों एवं सावधानियों की पालना करना बेहद आवश्यक है और इस कार्य में सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फेस मास्क, दो गज की दूरी यानि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन, सेनिटाइजर या हाथों को साबुन से 20 सैकेंड तक नियमित रूप से धोएं। इन सावधानियों और हिदायतों का पालन करके कोरोना को हराया जा सकता है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि बिना किसी कारण के घर से बाहर न जाएं, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, जब जरूरी हो तभी घर का एक व्यस्क व्यक्ति बाजार में सामान आदि लेने जाए। बुजुर्गों व बच्चों का विशेष तौर पर ध्यान रखें, उन्हें जहां तक हो सके घर से बाहर न जाने दें। डीसी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि त्यौहार शुरू हो चुके हैं और ऐसे में एहतियात रखना बहुत आवश्यक है। त्यौहार के दिन घर में ही रहकर अपने परिजनों के साथ पर्व मनायें और बाहर जाने से परहेज करें। अगर हम ऐसा करते हैं तो न केवल अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं बल्कि अन्य लोगों को भी स्वस्थ रखने में अपना एक प्रकार से योगदान दे सकते हैं।