Ambala Today News: गृहमंत्री अनिल विज का एक्शन, कोविड सेंटरों की जांच के आदेश

गृहमंत्री अनिल विज

अंबाला (अंबाला कवरेज)। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेशभर में बनाए गए कोविड सेंटरों के संबंध में मिल रही शिकायतों के मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि सभी कोविड सेंटरों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। विज ने कहा कि अधिकारियों को कहा गया है कि वहां पर सफाई, खाने पीने की व्यवस्था सहित सभी बिंदूओं पर जांच करें और यदि कहीं कोई कमी मिलती है तो उसपर तुरंत कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य मंंत्री अनिल विज ने कहा कि आॅन लॉक शुरू होने के साथ ही यह स्पष्ट था कि मरीजों की संख्या में इजाफा होगा। विज ने साफ कर दिया किया कोविड सेंटरों पर किसी तरह की खामिया बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

Ambala Today News: राहुल गांधी डिप्रेशन के शिकार, करवाना चाहिए इलाज: गृहमंत्री अनिल विज

उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया कि हरियाणा में डबलिंग रेट 23 दिन है और लगातार केस बढ़ रहे हैं। अनिल विज ने कहा कि यह भी सही है, लेकिन केस ठीक होने की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पत्रकारोें द्वारा किए गए सवालों का जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि हमारी तरफ से हर व्यवस्था की गई है। हमने आईसोशल वार्ड बनाए हैं। 10 हजार बैडों की व्यवस्था है, वेंटिलेटर लगाए गए हैं। हमारी तरफ से आईसीयू की व्यवस्था है। वहीं प्लातमा थैरेपी के साथ ट्रीटमेंट शुरू किया है। वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि जो वैकसीन बनाई है उसका करीब 16 लोगों को ट्रायल किया जा चुका है। पीजीआई रोहतक में कुल 20 लोगों पर ट्रायल किया जाना है।

Ambala Today News: कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों से अनिल विज ने क्या मांगा, पढ़िए कैसे जीत सकते हैं कोरोना से जंग

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी स्टडी किया जा रहा है और अभी तक किसी पर कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन यह लंबी प्रक्रिया है। 2 महीने बाद फिर जांच होगी और उनका सभी तरह का टैस्ट किया जाएगा। ऐसे में यदि सभी कुछ ठीक रहता है तब जाकर वैक्सीन मार्केट में आएगी, लेकिन अभी समय लगेगा। वहीं दूसरी तरफ एक बार अनिल विज ने कहा कि कोविड सेंटरों की जांच के आदेश दिए गए हैं और वहां पर यदि कोई खामी मिलती है तो सख्त कार्रवाई होगी।

Haryana Breaking News: हरियाणा में कबूतरबाजों पर सख्त अनिल विज, 138 कबूतरबाज सलाखों के पीछे

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: