अंबाला (अंबाला कवरेज)। केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें अंबाला कैंट डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की। अपनी योग्यता का सिक्का जमाया। अक्षित धीमान ने 97.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार अश्मित सिंह और समृद्धि वालिया 97 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। अंबाला कैंट डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ सीमा दत्त ने बताया कि इस वर्ष हमारे विद्यालय के 194 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और 58 बच्चों ने 90 प्रतिशत अंक लिए।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के सभी बच्चों ने मेरिट और प्रथम श्रेणी में पास होकर अपने विद्यालय और अपने अभिभावकों को गौरवान्वित किया। विद्यालय के 10 छात्र छात्राओं अक्षित धीमान, सनी तिवारी, सार्थक जोशी, समृति वालिया, आराध्या त्रेहन, हरित भाटिया, मयंक महाजन, अर्पिता, दक्ष जैन तथा हर रूप सिंह गणित में 100 अंक हासिल किए। विद्यालय के चेयरमैन अश्विन सरीन, डायरेक्टर शिवानी सरीन और प्रधानाचार्य डॉ सीमा दत्त ने सभी बच्चों को इस बेहतरीन सफलता पर बधाई दी और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। जिन के संयुक्त प्रयासों से विद्यालय का उत्कृष्ट परिणाम रहा।