बिना मास्क मिले 12 दुकानदारों के नगर निगम ने काटे चालान, वसूले 6000 रुपये

6

– मास्क न पहनने वालों के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी, वर्कशॉप रोड, कैंप व मॉडल टाउन के बाजारों में की कार्रवाई 

– दुकानदारों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक भी किया 

यमुनानगर। मास्क न पहनकर अपने साथ दूसरों की भी जान को जोखिम में डालने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है। शनिवार को नगर निगम की टीम ने कैंप, वर्कशॉप रोड व मॉडल टाउन में अभियान चलाकर बिना मास्क मिले 12 दुकानदारों के चालान किए। निगम की टीम ने इस दौरान उनसे 6000 रुपये की चालान राशि वसूली। 

नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह के निर्देशों पर मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई के लिए जैडटीओ अजय वालिया के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। इस टीम में सहायक देशराज, अजय कुमार व नगर निगम के अन्य कर्मी शामिल है। शनिवार को टीम ने सबसे पहले वर्कशॉप रोड मास्क न पहनने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया।

हालांकि अधिकतर दुकानदार मास्क पहने मिले। लेकिन दो चिकन सेंटर व एक क्लाथ हाउस में दुकानदार बिना मास्क मिले। जिनका मौके पर ही चालान किया गया। इसके बाद टीम कैंप पहुंची। यहां पर राजेश मेडिकॉज, सुरेंद्रा इलेक्ट्रोनिक्स, कालड़ा क्लाथ हाउस पर दुकानदार मास्क के बिना मिले। जिनके चालान कर राशि वसूली गई। इसके बाद नगर निगम की टीम मॉडल टाउन में पहुंची।

यहां पर भी मास्क न पहनने पर बीकानेर ‌स्विटस, एक आईलेट ट्रेनिंग सेंटर, चैकमेट रेस्टोरेंट के संचालकों का चालान किया गया। जैडटीओ अजय वालिया ने बताया कि शनिवार को कुल 12 दुकानदारों के मास्क न पहनने पर चालान किए गए। जिनसे मौके पर ही 6000 रुपये वसूल किए गए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते नगर निगम का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। कोई भी दुकानदार बिना मास्क के दुकानदारी न करें। इससे वह अपनी जान के साथ साथ दूसरों के जान को भी खतरे में डालता है। मास्क कोरोना से सुरक्षा के लिए है। इसे पहनकर हम खुद तो सुरक्षित रहते हैं, दूसरों का भी सुरक्षा देता है। 

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: