उधर सरकारी अस्पताल रादौर के एसएमओ डॉ. विजय परमार ने बताया कि बुधवार को अस्पताल में 35 लोगों के सैंपल लिये गये है। जिसमेंं से 8 लोग बीडीपीओ कार्यालय से व 9 लोग शहर के एक शिक्षण संस्थान में विदेशों से आये लोगों के लिए बनाये गये क्वांरनटाईन सैंटर से आये थे। 9 लोगों के सैंपल जांच के लिए पंचकू ला प्रयोगशाला मेें भेजे गये है। जबकि बाकी लोगों के सैंपल एंटीजन कीट से चैक किये गये थे। जिनकी रिर्पोट नेगेटिव आई है। उन्होने लोगों से अपील की कि सभी लोग महामारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग जरूर करे और हाथों को दिन में कई कई बार धोये। वहीं सामाजिक दूरी का पालन करे। उल्लेखनीय है कि अब तक रादौर क्षेत्र में 10 से अधिक लोग कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर पॉजीटिव पाये जा चुके है। जिनमेंं से एक वृद्ध की मौत हुई है।
Today News: आन लॉक-3: बढ़ते कोरोना वायरस के बीच खुलेंगे सिनेमा हाल और जिम?