अब डेयरियों के पशुओं की होगी गिनती, निगम एकत्रित करेंगा पूरा रिकार्ड

नगर निगम अब डेयरियों के सभी पशुओं की गिनती करने जा रहा है। इसके साथ ही डेयरियों में सफाई व्यवस्था के इंतजाम व अन्य सुविधाओं का भी रिकार्ड एकत्रित करेंगा।

यमुनानगर (अंबाला करवेज)। नगर निगम अब डेयरियों के सभी पशुओं की गिनती करने जा रहा है। इसके साथ ही डेयरियों में सफाई व्यवस्था के इंतजाम व अन्य सुविधाओं का भी रिकार्ड एकत्रित करेंगा। इसको लेकर नगर निगम सीएसआई अनिल नैन ने सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर्स, सहायक इंस्पेक्टर व दरोगाओं की मीटिंग ली। मीटिंग में उन्होंने सभी इंस्पेक्टर्स को पशु डेयरियों का सर्वे कर पशुओं को पूरा रिकार्ड एकत्रित कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। 17 जुलाई तक डेयरी कॉम्पलेक्स का सर्वे किया जाएगा। इसके बाद 18 जुलाई से 27 जुलाई तक डेयरियों का सर्वे किया जाएगा। मीटिंग में सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज, सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद, सेनेटरी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर बिट्टू, एएसआई सुमित बैंस आदि मौजूद रहे।

Ambala Today News : 2.93 करोड़ से कवर किया जा रहा जगाधरी से निकलने वाला नाला, मेयर ने किया निरीक्षण

सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के दिशा निर्देशों पर बैठक ली गई। जिसमें सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर्स को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वे सभी डेयरी कॉम्पलेक्स व डेयरियों में स्वयं जाकर मौका मुआयना करें। डेयरी के अंदर जाकर स्वयं पशुओं की जांच करे और वहां की समस्याओं व सुविधाओं को नोट करें। इंस्पेक्टर डेयरी संचालक या किसी अन्य से बातचीत कर पशुओं की गिनती न करे। स्वयं डेयरी के अंदर जाकर एक-एक पशु की गिनती कर रिपोर्ट तैयार करें। वार्ड में कितनी पशु डेयरियां है। डेयरी किस स्थान पर है, कितने पशु अंदर बंधे हुए है, गोबर व गंदगी निस्तारण का क्या इंतजाम है। इन सभी का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जहां किसी डेयरी में जो समस्या है, उसका समाधान भी तुरंत करवाएं। नालियों में गोबर बहाने वाले डेयरी संचालकों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने सभी इंस्पेक्टर्स व दरोगाओं को वार्डों में मरे हुए पशुओं को उठवाने व आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजने के भी आदेश दिए गए। 

Ambala Today News : मास्क न पहनने पर 23 दुकानदारों का काटा चालान, एक ने किया अभद्र व्यवहार, दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज कराया

Leave a Comment

और पढ़ें