Today News : अंबाला में घरेलू हवाई अड्डा बनाने के लिए डीसी अशोक शर्मा ने कई एरिया का किया निरीक्षण, पढिए क्या कहीं बात

घरेलू हवाई अड्डा

अंबाला (अंबाला कवरेज)। अंबाला में घरेलू हवाई अड्डा बनाने के लिए जगह की तलाश जारी हैं। जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसी जगह का चयन किया जाना हैं, जहां पर जमीनी स्तर पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। मंगलवार को जमीन की तलाश के दृष्टिगत डीसी अशोक शर्मा ने कई क्षेत्रों का दौरा किया। उनके साथ अधिकारियों की टीम भी मौजूद रहीं। उपयुक्त जगह की तलाश में डीसी अशोक कुमार पहले भी जमीन के चयन के लिए कई स्थानों पर निरीक्षण कर चुकें हैं।

Ambala Today New : टावर लगाने संबधी विषय पर जिन कंपनियों ने मापदंड पूरे नहीं किए, उनके आवेदन निरस्त माने जाएगे:डीसी अशोक शर्मा

अंबाला में घरेलू हवाई अड्डा बनाने को लेकर डीसी ने बताया कि सरकार के निर्देशों की अनुपालना में घरेलू हवाई अड्डे के रूप में जमीन तलाशने का काम जारी हैं। इसके लिए कई बार जगह का निरीक्षण भी किया जा चुका हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि जगह का चयन ऐसी जगह हो जो सभी के लिए सुविधाजनक हो। इसी के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया हैं। इससे पहले भी आस-पास के कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया हैं। प्रस्तावित घरेलू हवाई अड्डा बनाने के लिए हम पूरी लगन के साथ कार्य कर रहें है और जल्द ही इसके लिए जगह का चयन कर लिया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम सुभाष सिहाग सहित सम्बधिंत अधिकारी भी उपस्थित थे। वही दूसरी तरफ पहले अंबाला में घरेलू हवाई अड्डा बनाने के लिए गरनाला की जमीन को चिहिन्त किया गया था। क्योंकि वह जगह एयरबेस के साथ लगती थी और ऐसे में रनवे वहीं का यूज किया जा सकता था।

Ambala Today New : अम्बाला में प्रस्तावित डोमैस्टिक ऐयरपोर्ट के दृष्टिगत जमीन का चयन करने के लिए उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने निरीक्षण किया

Leave a Comment

और पढ़ें