Ambala Coverage विनोद शर्मा ने क्या लिया बड़ा फैसला, पढ़िए लोगों से क्या किया वायदा!

अंबाला @ निखिल सोबती। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाना है तो अंबाला में आईएमटी स्थापित करना होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में अंबाला में आईएमटी लगाने की घोषणा हुई थी और बकायदा सेक्टर-4 व 6 के नोटिस हो गए थे, लेकिन कुछ कांग्रेसी नेताओं ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के नाम पर आईएमटी का विरोध किया। कांग्रेस हाईकमान के आदेशों पर कुछ लोग भूखहड़ताल पर आकर बैठ जाते थे और आईएमटी का विरोध करते थे। शर्मा ने सीधे शब्दों में कहा कि यदि अंबाला में आईएमटी स्थापित हो चुका होता तो अभी तक करीब 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलता और इन 50 हजार युवाओं में से कम से कम 20 हजार युवा अंबाला के होते। विनोद शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि अंबाला में आईएमटी लगवाकर रहेंगे और लोगों ने साथ दिया तो यह वायदा पूरा होकर रहेगा।

ambala coverage आईएमटी लगने के बाद ही हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार: विनोद शर्मा

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत अंबाला शहर के सौंडा, जंडली स्थित माता रानी चौक, सेक्टर-8 व लक्ष्मी नगर स्थित शिवालिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पूर्व केंद्र्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने 11वीं व 12वीं के बच्चों को साइकिलें वितरित की। कार्यक्रम के दौरान अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा भी विशेषतौर पर मौजूद रही और साइकिल वितरण कार्यक्रम में साथ दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि उनका सपना है कि हर घर रोजगार दिया जाए और यह केवल आईएमटी स्थापित किए जाने के बाद ही संभव है। उन्होंने चिंता जताई कि जिन युवाओं की उम्र वर्ष 2009 में 10 साल थी अब वह जवान हो चुके हैं और उन्हें रोजगार की जरूरत है, लेकिन आईएमटी न होने के कारण उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा। साथ ही उन्होंने कहा कि 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों को आने वाले पांच सालों में रोजगार चाहिए और यदि रोजगार नही मिलता तो पढ़ाई लिखाई का कोई फायदा नहीं। उन्होंने एक बार फिर कहा कि आईएमटी लगवाकर रहेंगे और इसके लिए आप सभी का साथ चाहिए। इस अवसर पर मदन मोहन घेल, पार्षद सरदुल सिंह, पार्षद राकेश सिंगला, मिनाक्षी राणा, विशाल राणा, बलदेव राज आनंद, रविंद्र सौड़ा, वरदान शर्मा, रजत शर्मा, मंथन शर्मा, राजन पाहवा, अंकित कुमार, प्रिंस शर्मा, राजू कौला, विनय बक्शी, पंकज भारद्वाज, हर्षित शर्मा, रमन शर्मा, कुलदीप सिंह डंगडेहरी, जसबीर जस्सी, कमल सिंगला, राजकुमार गुप्ता, तजेपाल मंगा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ambala coverage 10 साल विधायक रहते हुए युवाओं को दिलाया सरकारी नौकरी में हक: विनोद शर्मा

Leave a Comment

और पढ़ें