यमुनानगर (अंबाला कवरेज)। सफाई व्यवस्था व स्ट्रीट लाइट को सुदृढ़ बनाने के लिए सोमवार को मेयर मदन चौहान ने यमुनानगर नगर निगम के वार्ड नंबर एक से सात के सभी भाजपा शक्तिकेंद्र प्रमुखों व निगम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में शक्तिकेंद्र प्रमुखों व पार्षदों ने अपने वार्डों की सफाई व लाइट संबंधित समस्याएं बताई। मेयर चौहान ने निगम अधिकारियों को लाइट व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं, मेयर चौहान ने भाजपा शक्ति केंद् प्रमुखों को सफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर निगम अधिकारियों का सहयोग करने को कहा गया। बैठक में एक्सईएन रवि ओबरॉय, सीएसआई अनिल नैन, सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज, सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद, जेई प्रतीक, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, पार्षद संजय कुमार, पार्षद प्रवीण कुमार, पार्षद राम आसरे, पार्षद प्रीति जौहर, शक्ति केंद्र प्रमुख सुनील, रमेश चौहान आदि मौजूद रहे।
बैठक में पार्षदों व भाजपा शक्तिकेंद्र प्रमुखों ने जगाधरी के विभिन्न वार्डों की सफाई व स्ट्रीट लाइट संबंधित समस्याएं बताई। उन्होंने बताया कि कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराब है। जिन्हें ठीक करने में काफी समय लगता है। शिकायत करने के बाद ही समस्या का समाधान किया जाता है। समस्याओं के संबंधित में अधिकारियों को जब फोन किया जाता है तो वे फोन नहीं उठाते। इसपर मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए पार्षदों व शक्ति प्रमुखों द्वारा बताई जा रही समस्याओं को तुरंत समाधान करने को कहा। मेयर चौहान ने कहा कि ये अपनी निजी समस्या नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को सूचना देते है। हमें जनता की समस्याओं को प्रमुखता से दूर करना है। सफाई, स्ट्रीट लाइट की समस्या हर वार्ड में है। जिनके समाधान के लिए अधिकारियों व शक्तिकेंद्र प्रमुखों को मिलकर काम करना चाहिए। शक्तिकेंद्र प्रमुख व पार्षद इन समस्याओं को दूर करने में अधिकारियों का सहयोग करें। शक्तिकेंद्र प्रमुख जहां जनता की आवाज को अधिकारियों को पहुंचाने का काम कर रहे है, वहीं अधिकारियों को भी इसमें अपना योगदान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को दूरुस्त करने व हर स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना है। ताकि शहरवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
यमुनानगर में 3 लोगों के कोरोना सैम्पल आए पॉजिटिव